अजमेर डाक क्षेत्र के 8 डाक मण्डलों में लगभग 668 पोस्टमैन व जीडीएस वितरण स्टाफ स्मार्टफोन के द्वारा पीएमए एप के माध्यम से वितरण का कार्य कर रहे है। कुछ समय तक स्टाफ की अनुपलब्धता, प्रशिक्षण न होने के कारण व तकनीकी कारणों से अजमेर क्षेत्र में पोस्टमैन मोबाइल एप का लगभग 50 प्रतिशत ही उपयोग हो पा रहा था। इस स्थिति को सुधरने के लिए डाक विभाग के अजमेर रीज़न के द्वारा विशेष प्रयास व मोनिटरिंग कर जमींनी स्तर पर आ रही समस्याओं का समाधान व वैकल्पिक सुधार कर पोस्टमैन मोबाइल एप के द्वारा रीयल टाईम डिलीवरी में विषेश अभियान चलाया गया।
इनका कहना है
आम जनता का विश्वास डाक विभाग के प्रति और बढ़ा है। आमजन प्राइवेट कुरियर की बजाय भरोसेमंद डाक विभाग की और आकर्षित हो रहे हैं। विभाग ने अपनी स्पीड पोस्ट और पार्सल सेवाओं को द्रुतगामी आवागमन के लिए विशेष वाहनों को लगाया है ताकि बड़े शहरो से दूरगामी गावों तक डाक जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके।
कर्नल सुशील कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, डाक विभाग ,राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र
आम जनता का विश्वास डाक विभाग के प्रति और बढ़ा है। आमजन प्राइवेट कुरियर की बजाय भरोसेमंद डाक विभाग की और आकर्षित हो रहे हैं। विभाग ने अपनी स्पीड पोस्ट और पार्सल सेवाओं को द्रुतगामी आवागमन के लिए विशेष वाहनों को लगाया है ताकि बड़े शहरो से दूरगामी गावों तक डाक जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके।
कर्नल सुशील कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, डाक विभाग ,राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र