पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 29 जुलाई 2021 को मालेगांव निवासी अनीष अहमद पुत्र सईद अहमद की हत्या कर आरोपी अंसारी अशफाक अहमद (38) पुत्र रईस अहमद अंसारी फरार हो गया था।
पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, दरगाह वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत और गंज थाना प्रभारी सुनील बेड़ा के निर्देशन में विशेष जांच टीम गठित की। टीम को मुखबिर से रामप्रसाद घाट पर संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मिली।
रामप्रसाद घाट से पकड़ा
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्लॉट नंबर 28 इस्लामपुर मालेगांव पुलिस थाना आयशा नगर निवासी अंसारी अशफाक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने मालेगांव में अनीष की हत्या करना कबूल लिया। अजमेर पुलिस ने आयशा नगर पुलिस थाना को गिरफ्तारी की सूचना दी। टीम में सहायक उप निरीक्षक प्रेमसिंह, हैडकांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल रामनिवास, शैतानसिंह शामिल रहे।
कई जगह काटी फरारी
आरोपी हत्या की वारदात अंजाम देकर फरार हो गया। उसने सूरत, मुंबई, दिल्ली सहित कई शहरों में फरारी काटी। हाल में वह अजमेर पहुंचा था। नासिक ग्रामीण पुलिस को एक साल से तलाश थी।
पढ़ें यह खबर भी : सहा.आचार्य ईएएफएम प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य (ईएएफएम) प्रतियोगी परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने 353 अभ्यर्थियों को अस्थायी तौर पर पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में शामिल किया है। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि बीते वर्ष सितंबर-अक्टूबर में इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय की परीक्षा कराई गई थी। इसके तहत 353 अभ्यर्थियों को अस्थायी तौर पर पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में शामिल किया है।