पांच बस्तों में भरकर लाए साढ़े 11 हजार पन्नों की भारीभरकम चार्जशीट
अजमेरPublished: Mar 17, 2023 02:01:59 am
रिश्वत प्रकरण में एसओजी की बर्खास्त एएसपी दो माह से जेल में


पांच बस्तों में भरकर लाए साढ़े 11 हजार पन्नों की भारीभरकम चार्जशीट
अजमेर. रिश्वत मांगने के मामले में एसओजी की बर्खास्त एएसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ एसीबी ने गुरुवार को एसीबी अदालत में साढ़े ग्यारह हजार पृष्ठों का चालान पेश किया है। इसे फिलहाल जांच में रखा गया है। मामले की शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। एसीबी को प्रकरण में फरार बर्खास्त कांस्टेबल सुमित की तलाश है। वहीं दिव्या गिरफ्तारी के बाद 16 जनवरी से जेल में है।