scriptAssistant Professor exam: सिर्फ 32.34 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा | Assistant Professor exam: only 32.34 percent present in exam | Patrika News

Assistant Professor exam: सिर्फ 32.34 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

locationअजमेरPublished: Sep 22, 2021 06:24:37 pm

Submitted by:

raktim tiwari

खेलकूद, राजस्थान और भारत के इतिहास, सम-सामायिकी, राजनीति, अंतर्राष्ट्री संबंधों, भाषा और अन्य विषयों पर सवाल पूछे गए।

rpsc exam 2021

rpsc exam 2021

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। संभागीय जिला मुख्यालयों पर महज 49 हजार 374 अभ्यर्थी (32.74 प्रतिशत) सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल हुए । कुल पंजीकृत 1 लाख 50 हजार 813 में से 1 लाख 1439 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
आयोग 918 पदों के लिए सहायक आचार्य(कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 का आयोजन करा रहा है। बुधवार को सुबह 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें खेलकूद, राजस्थान और भारत के इतिहास, सम-सामायिकी, राजनीति, अंतर्राष्ट्री संबंधों, भाषा और अन्य विषयों पर सवाल पूछे गए।
आसोज में झमाझम, घरों-दुकानों में घुसा पानी

अजमेर. आसोज की घटाएं बुधवार दोपहर शहर में ताबड़तोड़ बरसीं। अधिकांश बाहरी और निचले इलाके जलमग्न हो गए। प्रमुख सड़कों, निचले इलाकों के घरों और दुकानों में पानी भर गया। बरसात से आम जनजीवन पर जबरदस्त असर पड़ा। मौसम विभाग ने 67.8 मिलीमीटर (पौने तीन इंच) और सिंचाई विभाग ने 80 मिलीमीटर (साढे तीन इंच) बारिश दर्ज की।
घनघोर घटाएं दोपहर 3 बजे से झमाझम बरसी। तूफानी बारिश से समूचे शहर में पानी का सैलाब उमड़ा। निचली बस्तियों में गलियों,घरों और दुकानों में तीन से पांच फीट पानी भर गया गया। बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लोगों के फर्नीचर, अनाज और इलेक्ट्रिक सामान खराब हो गए।
निचले इलाके हुए जलमग्न
गुर्जर धरती, भजनगंज, सुनहरी कॉलोनी,प्रकाश रोड नगरा, अशोक नगर भट्टा, बिहारी गंज, जादूघर, मेयो गल्र्स कॉलेज, सुभाष नगर से सटी कॉलोनी और अन्य क्षेत्र ताबड़तोड़ बारिश से जलमग्न हो गए। कई घरों, दुकानों में पानी घुस गया। लोग बाल्टी लेकर पानी निकालने की मशक्कत करते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो