script

एवीवीएनएल: अजमेर में सबसे ज्यादा वसूली, चितौड़ में सर्वाधिक कनेक्शन काटे

locationअजमेरPublished: Nov 26, 2021 08:17:07 pm

Submitted by:

Amit Amit Kakra

अजमेर डिस्कॉम का विशेष राजस्व वसूली अभियान
30 नवम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
960 अफसर पहुंचे, 25 करोड़ किए वसूल

एवीवीएल: अजमेर में सबसे ज्यादा वसूली, नागौर में सर्वाधिक कनेक्शन काटे

एवीवीएल: अजमेर में सबसे ज्यादा वसूली, नागौर में सर्वाधिक कनेक्शन काटे

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम का राजस्व वसूली अभियान शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। पहले दिन डिस्कॉम के 960 अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से लगभग 25 करोड़ रुपयों से अधिक की वसूली की है। बिल नही जमा कराने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 3586 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन पर निगम का करीब 7 करोड़ रुपयों का बकाया था। निगम द्वारा 30 नवम्बर तक राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी ने डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं। इस पूरे अभियान की निगरानी खुद प्रबन्ध निदेशक कर रहे है। पंचशील स्थित मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी देर शाम तक वसूली की गणना करने में व्यस्त रहे।
सबसे ज्यादा कनेक्शन काटे चितौड़ में
डिस्कॉम एम डी भाटी ने बताया कि अजमेर जिला वृत्त से 23 , भीलवाड़ा में 34, नागौर में 553, अजमेर शहर में 208 , सीकर में 116, झुंझुनूं में 386 , उदयपुर में 658 , राजसमंद में 161, बांसवाड़ा में 323 , चित्तौडगढ़़ में 700, डूंगरपुर में 263 तथा प्रतापगढ़ वृत्त से 161 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
सबसे ज्यादा वसूली अजमेर में
वृत, उपभोक्ता, वसूली (लाख में)
अजमेर जिला, 391, 2357

भीलवाड़ा- 135, 110
नागौर- 1417, 276

अजमेर शहर- 490, 102
सीकर 531, 47.24

झुंझुनूं- 1360, 139
उदयपुर- 826 124

राजसमंद- 636, 202
बांसवाड़ा- 461, 34.75

चित्तौडगढ़़- 809, 156
डूंगरपुर 329, 37.56
प्रतापगढ़- 264, 43.56
औद्योगिक श्रेणी, 185, 995

ट्रेंडिंग वीडियो