बजरी माफिया ने लग्जरी कार से पीछा करके बरसाए थे खनिज अभियंता पर पत्थर
एक आरोपी गिरफ्तार दो वाहन भी किए जब्त

मलारना डूंगर. खनिज अधिकारी पर पथराव के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी आसिफ निवासी रसूलपुरा है। जबकि एक अन्य आरोपी की अभी भी तलाश जारी है। पुलिस ने इस दौरान खनिज अधिकारी का पीछा करने वाले दो वाहन भी जब्त किए हैं।
मामले की जांच कर रहे भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने सोमवार को पूछताछ के बाद भाड़ौती चौकी से आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दो लग्जरी वाहन भी जब्त कर लिए। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
बजरी माफिया ने बनास पुल से रसूलपुरा तक किया था पीछा
थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सवाईमाधोपुर खनिज सहायक अभियंता ललित मंगल गत 23 जुलाई की रात बजरी परिवहन पर कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय से सरकारी वाहन में सवार होकर बिना आरएसी जाब्ते के ही मलारना डूंगर के लिए रवाना हुए थे। रात के अंधेरे में बजरी खननकर्ताओं ने बनास पुल से रसूलपुरा तक लग्जरी वाहनों से खनिज अधिकारी के वाहन का पीछा कर रास्ता रोकने का प्रयास किया। रसूलपुरा पहुंचने पर खनिज अधिकारी के वाहन पर पथराव भी किया।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज