scriptबांडी नदी : अतिक्रमियों पर अब चलेगा एडीए का डंडा, 66 अतिक्रमण तोडऩे के आदेश जारी | Bandi River: ADA's run on encroachers, 66 orders to break encroachment | Patrika News

बांडी नदी : अतिक्रमियों पर अब चलेगा एडीए का डंडा, 66 अतिक्रमण तोडऩे के आदेश जारी

locationअजमेरPublished: Dec 18, 2020 10:24:11 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-नोटिस के बाद दो बार सुनवाई का अवसर देने के बाद भी नहीं रखा पक्ष

china-to-build-a-major-dam-on-brahmaputra-river-in-tibet-1.jpg

ajmer

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ada ने बांडी नदी Bandi River: के बहाव क्षेत्र में चिन्हित नए व पुराने 66 अतिक्रमियों व भू माफियाओं के खिलाफ अतिक्रमण हटाने व बेदखली के आदेश जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण ने नदी भूमि पर अतिक्रमण के मामले में दो माह पूर्व पत्रिका की खबरों पर प्रसंज्ञान लेते हुए अतिक्रमण चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किए थे। दो बार सुनवाई का अवसर दिए जाने के बाद भी केवल 15-20 लोगों ने ही अपना पक्ष रखा। इनमें से सभी ने जो दस्तावेज तथा रजिस्ट्री से सम्बन्धि दस्तावेज पेश किए वह नोटिस में वर्णित खसरे के न हो कर दूसरे खसरो के निकले। कोई भी सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। अब प्राधिकरण ने प्रभारी अधिकारी एवं प्रवर्तन अधिकारी अतिक्रमण एवं प्राधिकरण तहसीदार को मौके से अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं।
संगठित व प्रभावशाली अतिक्रमी

बांडी नदी में संगठित भू-माफियाओं encroachers और प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। शास्त्री नगर, पुलिस लाइन, कांकरदा भूणाबाय, केसरगंज, दरगाह क्षेत्र तथा भिनाय के कुछ लोगों ने नदी भूमि पर कब्जा कर रखा है। इनमें स्कूल व अस्पताल संचालक भी शामिल हैं। नदी के बहाव क्षेत्र में आर.के.पुरम कॉलोनी, बोराज, कोटड़ा, ज्ञानविहार में नदी की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है। कई बहुमंजिली पक्के मकान, टेंट गोदाम, धार्मिक स्थल, कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट, मकान व दुकान फैक्ट्री, पोल्ट्रीफार्म, पुलिया, चारदीवारी, बाडे व अन्य कच्चे व पक्के अवैध निर्माण हुए हैं। वहीं कुछ ने पक्की सड़क बनाकर कॉलोनी भी काटी दी।
नियमन भी करवाए

अजमेर विकास प्राधिकरण अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से ज्ञान विहार, आर.के.पुरम में कई अतिक्रमियों ने मकान, दुकान व फैक्ट्रियों का निर्माण करते हुए प्राधिकरण से नियमन भी करवा लिए हैं।

इनके अतिक्रमण होंगे ध्वस्त
राजाराम मीणा ने नदी के बहाव क्षेत्र में बरड़ सड़क व पुलिया निर्माण, श्रीवास्तव पोल्ट्री फार्म, रमेश गढ़वाल नदी के बहाव क्षेत्र मेें मकान, सीता व कमला का मंदिर व मकान, भगवानदास पक्का निर्माण।
ग्राम हाथीखेड़ा में तीजा, प्रेम, ज्ञानी, रत्ना, प्रेमदेवी, श्रवण, सिंगा, रामदेव, दूदा, कालू ने काटों की बाड़ लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। सुबेसिंह चौधरी द्वारा पक्का निर्माण, पूनम भक्तानी द्वारा गोदाम बनाकर अतिक्रमण। संगीता मोटवानी ने दीवार निर्माण कर रखा है।
ग्राम बोराज में नदी के बहाव क्षेत्र में भागचंद, ताराचंद द्वारा 150 फिट लम्बी दीवार का निर्माण, अनिल आचार्य, गोपाल सिंह भाटी, डॉ.डी.के.माथुर, पहलवान सिंह, अमित खंडेलवाल, महेन्द्र दायमा, मुन्ना भाई द्वारा नदी भूमि पर पक्का निर्माण। मंजू शर्मा, जीवराज द्वारा 1200 वर्गमीटर पर चारदीवारी कर पशुपालन, बसंत सेठी का पक्का मकान, राजेश जोशी का पक्का मकान, राजकपूर, राकेश वर्मा का मकान व दुकान व गोदाम, दीपा पारवानी, मोइनुद्दीन, ठाकुरी देवी, भोजराज, सुशील बीजावत, सुशील कंदोई, करण सिंह बेनीवाल, राजेन्द्र खंडेलवाल, राजकुमार साहू, गणेश, किशनचंद, हुकुमचंद गोयल, अशोक कुमार जोशी, राधेश्याम शर्मा, रविन्द्र अरोड़ा, धर्मीचंद, श्रवण, छोटू आदि द्वारा किया गया अतिक्रमण।
ग्राम बोराज में सीताराम गोयल द्वारा पक्की चारदीवारी का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। कोटड़ा में विक्रम सिंह, प्रदीप गर्ग, कुलदीप सिंह, प्रदीप/ रामलाल गर्ग, हर्ष जैन ने अतिक्रमण कर रखा है।

हाथीखेड़ा में भीम सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ नोटिस जारी हो चुके हैं। कोटड़ा में सीताराम गोयल, प्रदीप गर्ग, विक्रम सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह, प्रदीप गर्ग/रामलाल गर्ग, प्रवीण मानकचंद माली, हर्ष जैन ने अतिक्रमण कर रखा है।
बोराज में रामनिवास शर्मा, नीरज जोशी, श्रवण रावत, राजेन्द्र अग्रवाल, साहू, किशनचंद केशवानी, हुकुम चन्द गोयल, सुशील बीजावत, भोजराज, पारसमल तीर्थानी, नइम खान, दीपा पारवानी, प्रतिभा चौधरी, राकेश वर्मा के दो निर्माण, राजेश जोशी, गुड्डू चौधरी, रविन्द अरोड़ा, गोपाल सिंह भाटी, अनीता अरोड़ा, महापरी, हरीश शर्मा, रतन लाल दायमा, रजिया बानो।
हाथीखेड़ा में भगवान दास,भीम सिंह रावत, प्रहलाद गुर्जर, पप्पू गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर, बादामी देवी, लाली रावत, मेवासिंह रावत, हंसराज रावत, मक्खन सिंह रावत, उम्मेद सिंह रावत का अतिक्रमण हटाया जाएगा।

read more: बांडी नदी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट का सीएम करेंगे शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो