scriptबैंक, शराब की दुकान सहित 10 प्रतिष्ठान सीज | Bank, liquor store Cease | Patrika News

बैंक, शराब की दुकान सहित 10 प्रतिष्ठान सीज

locationअजमेरPublished: Apr 09, 2021 09:17:53 pm

Submitted by:

bhupendra singh

88 हजार का जुर्माना,शहर में कई जगहों पर हुई कार्रवाई
मास्क नहीं लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर लगा जुर्माना

कोरोना नियमों का उल्लंघन, दो शराब की दुकानें सीज

कोरोना नियमों का उल्लंघन, दो शराब की दुकानें सीज

अजमेर. शहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त इंसीडेंट कमांडरों ने शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए कार्यवाही की। इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर 10 प्रतिष्ठान सीज किए गए। शालीमार कॉलोनी में इंडसलैंड बैंक Bank को सीज किया गया। आदर्श नगर क्षेत्र में एक शराब liquor store की दुकान भी सीज की गई है। बिना मास्क पहने 192 व्यक्तियों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 399 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 88 हजार 200 रूपए के चालान काटे गए। इंसीडेंट कमांडरों ने चालान बनाकर 40 हजार 600 जुर्माना वसूला। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने पर 119 व्यक्तियों से 12 हजार 100 रूपए का जुर्माना वसूला। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने पर 57 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मास्कविहीन 51 व्यक्तियों के विरूद्ध 25 हजार 500 रूपए तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 83 व्यक्तियों के विरूद्ध 8 हजार 300 रूपए के चालान काटे गए।
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज 48 घंटे के लिए सीज

माखुपुरा क्षेत्र में महिला महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की वार्डन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कॉलेज के 48 घंटे के लिए सीज किया गया है।
अब तक 75 दुकानें सीज हुई कार्रवाई

इंसीडेंट कमांडरों ने कोराना गाइड लाइन के उल्लंघन पर 75 दुकानों का सीज किया जा चुका है। बिना मास्क पहने 456 व्यक्तियों का चालान बनाते हुए 2 लाख 27 हजार 400 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। जबकि सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 547 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 55 हजार 300 रूपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस महकमें ने बिना मास्क पहने 193 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 96 हजार 500 रुपए तथा सोश्ल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने पर 905 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 90 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूल किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो