scriptBank's manager embezzled one and a half crores | बैंक के प्रबंधक ने किया डेढ़ करोड़ का गबन | Patrika News

बैंक के प्रबंधक ने किया डेढ़ करोड़ का गबन

locationअजमेरPublished: Mar 09, 2023 11:59:16 am

Submitted by:

manish Singh

इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक ने दर्ज करवाया मुकदमा

बैंक के प्रबंधक ने किया डेढ़ करोड़ का गबन
बैंक के प्रबंधक ने किया डेढ़ करोड़ का गबन
अजमेर. कचहरी रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा के मैनेजर ने ग्राहक की डेढ़ करोड़ की एफडीआर को भुना अपने बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर ली। गबन में बैंक अधिकारियों की आईडी का भी दुरूपयोग किया गया है। मामला सामने आने पर बैंक के अंचल प्रबंधक ने आरोपित के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में धोखाधड़ी व गबन का मामला दर्ज करवाया है।
बिहार पटना कंकड़ बाग हाल उदयपुर निवासी इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक सुमन कुमार ने रिपोर्ट दी कि इंडियन बैंक की कचहरी रोड शाखा में एक जुलाई 019 से 11 जुलाई 2022 तक वरिष्ठ प्रबंधक पद पर सीकर लक्ष्मणगढ चुडिमिया निवासी संदीप कुमार भरीया रहे। बैंक शाखा ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के नाम से एक करोड़ 50 लाख 7 हजार 118 रुपए की एफडीआर बनाई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.