scriptAjmer: बैंकों में हड़ताल से ढाई सौ करोड़ का लेनदेन ठप | bank strike in ajmer | Patrika News

Ajmer: बैंकों में हड़ताल से ढाई सौ करोड़ का लेनदेन ठप

locationअजमेरPublished: Mar 15, 2021 11:41:17 pm

Submitted by:

Amit

निजीकरण का विरोध

bank strike in ajmer

Ajmer: बैंकों में हड़ताल से ढाई सौ करोड़ का लेनदेन ठप,Ajmer: बैंकों में हड़ताल से ढाई सौ करोड़ का लेनदेन ठप,Ajmer: बैंकों में हड़ताल से ढाई सौ करोड़ का लेनदेन ठप

अजमेर (Ajmer). सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे। इससे जिले में 250 करोड़ रूपए का लेनदेन ठप रहा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन अजमेर के संयोजक रवि कुमार वर्मा ने बताया कि जिलेभर के करीब 600 बैंककर्मियों ने पीएनबी की कचहरी रोड शाखा के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों व बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया। सभा को बैंक व अन्य श्रमिक क्षेत्र के नेताओं महेश गुप्ता, सुबोध सूरी, विक्रम दाधीच, अरविंद मिश्रा, सुरेश इंदौरिया, मनोज कुमार आदि ने सम्बोधित किया। सरकारी नीति के विरोध में देशभर में 10 लाख बैंककर्मी हड़ताल पर हैं।
आज वाहन रैली
मंगलवार सुबह 10 बजे बैंककर्मी शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन तथा वाहन रैली के रूप में सावित्री चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पर सभा कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो