scriptBe Alert : नहीं दिया ध्यान तो आपको अंधा बना सकता है काला मोतिया | Be Alert :Glucoma create problem in your eyes | Patrika News

Be Alert : नहीं दिया ध्यान तो आपको अंधा बना सकता है काला मोतिया

locationअजमेरPublished: Mar 18, 2019 05:51:13 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

eyes problem

eyes problem

अजमेर.

आंखों की प्रमुख बीमारी काला मोतिया आपको अंधा बना सकती है। अगर एक बार काला मोतिया से आंखों की रोशनी चली गई तो वापस नहीं आती है। इसके लिए 40 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों को समय-समय पर आंखों की जांच अवश्य करवानी चाहिए।
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग व अजमेर ऑप्थोलमोलोजिकल सोसायटी के तत्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इसके तहत कॉलेज परिसर स्थित उद्यान में सुबह 7 बजे पुलवामा में हमारे जो जवान शहीद हुए उन शहीदों की याद में भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
किया डॉक्टर्स ने व्यायाम

इस दौरान सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को डॉ. श्याम भूतड़ा ने योग करवाए। फिटनेस के लिए उन्होंने अभ्यास करवाया। चिकित्सकीय पेशे में ध्यान व योग के महत्व को बताते हुए नियमित योग करने को प्रेरित किया। जेएलएनएच के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश पोरवाल के अनुसार इसके बाद काला मोतिया के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए अग्रसेन चौराहे तक मार्च किया। इसमें नेत्र रोग विभाग के चिकित्सक, रेजीडेंट व स्टूडेंट्स नें भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ.एल.के. नेपालिया, डॉ. संजीव नैनीवाल, डॉ. रामस्वरूप हरसोलिया, डॉ. सोनाली आसेरी, डॉ. अर्चना गर्ग, डॉ. राजेश सैनी, भरत शर्मा सहित कई उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो