scriptसफाई हो रही है न वसूल रहे जुर्माना | beawar | Patrika News

सफाई हो रही है न वसूल रहे जुर्माना

locationअजमेरPublished: Sep 12, 2019 07:27:34 pm

Submitted by:

Bhagwat

सफाई हो रही है न वसूल रहे जुर्माना
नगरपरिषद की अनदेखी : जुर्माना तय तो कर दिया लेकिन क्रियान्विति नहीं

सफाई हो रही है न वसूल रहे जुर्माना

सफाई हो रही है न वसूल रहे जुर्माना

ब्यावर. घर, दुकान, रेस्टोरेन्ट या औद्योगिक ईकाई के बाहर सार्वजनिक स्थल पर कचरा फैला कर स्वच्छता के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के लिए नगरपरिषद ने जुर्माना तो तय कर दिया लेकिन यह आदेश कागजों से बाहर नहीं निकला। यही कारण है कि शहर में जगह जगह कचरा पसरा पड़ा है। गत सालों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में हर बार ब्यावर पिछड़ रहा है, इसके बावजूद सफाई को लेकर नगरपरिषद गम्भीर नहीं है। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रमें सफाई व उनके निरीक्षण सम्बन्धी किए गए प्रावधानों के तहत जुर्माने का निर्धारण किया गया। इसमें अलग अलग कृत्य के लिए अलग अलग जुर्माना तय कर फैलाई गई गंदगी व कचरे के परिवहन के लिए अतिरिक्त शुल्क भी तय किया। घर, दुकान, रेस्टोरेन्टऔर औद्योगिक ईकाई मालिक को घर में कचरा पात्र रखने के निर्देश भी दिए, इसमें सूखा व गीला कचरा अगल अलग एकत्र करना था। इस कचरे को नगरपरिषद की ओर से कर्मचारी या वाहन लगाकर एकत्र करना था। इन व्यवस्थाओं के सुचारू नहीं होने से जगह जगह कचरा देखा जा सकता है, लेकिन नगरपरिषद की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही।
यह तय किया था जुर्माना

आवासीय भवनों के बाहर कचरा डालने पर 75 रुपए प्रतिदिन

दुकानदारों की ओर से कचरा डालने पर 500 रुपए प्रतिदिन

रेस्टोरेन्टमालिकों के कचरा डालने पर 1000 रुपए प्रतिदिन
औद्योगिक प्रतिष्ठान का कचरा डालने पर 2500 रुपए प्रतिदिन

ठेला व्यवसाइयों का कचरा फैलाने पर 75 रुपए प्रतिदिन

सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने पर 100 रुपए एक बार

सार्वजनिक स्थानों पर गोबर डालने पर 2500 रुपए प्रतिदिन
निर्माण सामग्री सरकारी भूमि पर डालने पर 500 रुपए प्रतिदिन

कचरा परिवहन के समय सड़क पर बिखरने पर 500 रुपए प्रतिदिन

गंदे पानी की निकासी सड़क पर करने पर 2500 रुपए प्रतिदिन
सीवरेज कनेक्शन नहीं लेने व नाली में बहाने पर 2500 रुपए प्रतिदिन

व्यवसाय स्थल पर कचरा पात्रनहीं रखने पर 1000 रुपए प्रतिदिन

मीट की दुकानों के बाहर कचरा फैलाए जाने पर 1500 रुपए प्रतिदिन
घर के बाहर पालतू जानवर से गंदगी फैलाने पर 2500 रुपए प्रतिदिन

शादी समारोह स्थलों के बाहर कचरा डाले पर 2500 रुपए प्रतिदिन

सड़क किनारे सब्जी बेचकर गंदगी फैलाने पर 75 रुपए प्रतिदिन
प्राइवेटअस्पताल व दवाखाना के गंदगी फैलाने पर 1000 रुपए प्रतिदिन

(नोट : कचरा केरिंग चार्जेज अलग से वसूल किया जाएगा)

इनका कहना है….

गंदगी फैलाने वाले व नियमों की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अब तक जुर्माना वसूल नहीं किया गया है। एक बार इसको लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसके बाद गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। -राजेन्द्रसिंह, आयुक्त, नगर परिषद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो