scriptनामांकन फार्म की जांच हुई, आठ नवम्बर तक ले संकेंगे नाम वापस | beawar | Patrika News

नामांकन फार्म की जांच हुई, आठ नवम्बर तक ले संकेंगे नाम वापस

locationअजमेरPublished: Nov 06, 2019 12:20:27 pm

Submitted by:

sunil jain

नामांकन फार्म की जांच हुई, आठ नवम्बर तक ले संकेंगे नाम वापस

नामांकन फार्म की जांच हुई, आठ नवम्बर तक ले संकेंगे नाम वापस

नामांकन फार्म की जांच हुई, आठ नवम्बर तक ले संकेंगे नाम वापस

ब्यावर. नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों के नामांकन की जांच शुरू हो गई है। नगरपरिषद के साठ वार्डों में 396 उम्मीदवारों ने 513 नामांकन दाखिल किए। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में लोक सूचना जारी करने के साथ ही शुक्रवार को शुरू हुई नामांकन भरने की प्रक्रिया मंगलवार अपराह्न तीन बजे समाप्त हुई। अन्तिम दिन होने के कारण सुबह से ही आवेदन फार्म जमा कराने वालों का तांता लगा रहा। नामंाकन दाखिल करने के लिए वार्ड संख्या एक से पन्द्रह, सोलह से तीस, इकतीस से पैतालीस व छियालीस तक के लिए अलग अलग चार काउन्टर लगाए। यहां उम्मीदवारों ने अपने वार्ड के मुताबिक नामांकन दाखिल किया। लोगों की भीड़ व सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आठ नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ नवम्बर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। मतदान 16 नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। सभापति के लिए मतदान २६ कोनिर्वाचन विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के तहत सभापति पद के लिए लोकसूचना 20 नवम्बर को जारी होगी। 21नवम्बर तक नामांकन दाखिल होंगे। 22 नवम्बर को नामंाकन पत्रों की जांच होगी। 23 को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। २६ नवम्बर को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी। उप सभापति पद के लिए मतदान 27 नवम्बर को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो