scriptelection 2019 : कहीं पर निगाहें तो कहीं पर निशाना | beawar | Patrika News

election 2019 : कहीं पर निगाहें तो कहीं पर निशाना

locationअजमेरPublished: Nov 07, 2019 04:58:20 pm

Submitted by:

sunil jain

नगरपरिषद चुनाव : अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है सभापति पदकांग्रेस व भाजपा ने भी सामान्य वार्ड से अनुसूचित जाति के उम्मीदवार उतारेअनुसूचित जाति के 86 उम्मीदवार, सामान्य वार्ड से एससी के 25 उम्मीदवार18 महिला एससी से उम्मीदवार , 10 पार्टी उम्मीदवार एससी के सामान्य वार्ड से

election 2019 : कहीं पर निगाहें तो कहीं पर निशाना

election 2019 : कहीं पर निगाहें तो कहीं पर निशाना

सुनिल जैन
ब्यावर. नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन फार्म की जांच का काम पूरा हो गया है और 16 नवम्बर को पार्षद पद के लिए मतदान होगा। ब्यावर नगरपरिषद में सभापति का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यही कारण है कि इस बार अनुसूचित जाति के 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में में है। इन उम्मीदवारों ने भले ही नामांकन पार्षद पद के लिए भरा हो लेकिन जीत कर सभापति बनना इनका लक्ष्य है। सभापति पद अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित होने के कारण इस बार कांग्रेस, भाजपा या बसपा, तीनों ने ही सामान्य वार्ड से भी अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों पर भरोसा किया है। एेसे पच्चीस उम्मीदवार है जो सामान्य वार्ड से भाग्य आजमा रहे है। अनुसूचित जाति की महिला के लिए भी चार वार्ड है और यहां से अठारह महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
सामान्य वार्ड से पार्टी के एससी उम्मीदवार
सामान्य वार्ड से भी भाजपा, कांग्रेस व बसपा ने अनुसूचित जाति से अपने उम्मीदवार घोषित किए। वार्ड संख्या एक से भाजपा ने नरेश कनोजिया, वार्ड अठारह से बसपा ने सुरेश कुमार, वार्ड इकीस से भाजपा ने नरेन्द्र चौहान, कांग्रेस ने राजेन्द्र तुनगारिया, वार्ड तीस से कांग्रेस ने नवीन गर्ग, वार्ड चौतीस से बसपा ने रमेश सोलंकी, वार्ड 37 से कांग्रेस ने मगन सोलंकी व बसपा ने लोचन प्रकाश पर भरोसा दिलाया है।
वार्ड 32 से सबसे ज्यादा एससी उम्मीदवार
अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड १० से ४, वार्ड २२ से ५, वार्ड ३१ से ४, वार्ड ५४ से ५, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड ५ से ५, १२ से २, २३ से ८, २७ से ७, ३२ से ९, ३३ से ६, ५३ से ३, ५७ से ३ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इसी प्रकार सामान्य के लिए आरक्षित वार्ड १ से २, १८ से ३, २१ से ५, २५ से १, ३० से १, ३४ से ४, ३७ से ६, ४१ से १, ४८ से १, ५२ से १ एससी उम्मीदवार ने नामांकन भरा।
छह में सीधा तो नौ वार्ड में त्रिकोणिय मुकाबला
साठ वार्डो में से पांच वार्ड में कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला है, वहीं नौ वार्ड में त्रिकोणिय मुकाबला है। वार्ड संख्या २, ११, १२, १७, ३६, ४७ में कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला है, वहीं वार्ड संख्या ३, ६, ८, १६, ३९, ४६, ५३, ५७ व ५९ में त्रिकोणिय मुकाबला है।
वार्ड संख्या ३७ व ४१ में सबसे ज्यादा उम्मीदवार
वार्ड संख्या ३७ व ४१ में सबसे ज्यादा उम्मीदवार है। दोनों ही वार्ड में दस-दस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड संख्या ३२ व ३४ से नौ नौ उम्मीदवार है। वार्ड संख्या १५, २३, ५१ व ५२ में आठ आठ तथा वार्ड संख्या १८, २१, २५, २७, ३० व ४२ में सात सात उम्मीदवार है।
यहां नहीं भाजपा कांग्रेस में सीधा मुकाबला
वार्ड संख्या 53 से भाजपा के संतोषकुमार जागृत का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल कुमार व राहुल शिशोदिया से है, वहीं वार्ड संख्या 59 से कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार का बसपा के हरीश कुमार सांखला व निर्दलीय लक्ष्मीनारायण वर्मा से है। गौरतलब है कि वार्ड 53 से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन अमानत राशि जमा नहीं कराने के कारण खारिज हो गया और वार्ड 59 से जिसे भाजपा ने सिंबल दिया, उसने नामंाकन ही दाखिल नहीं किया।
वार्ड संख्या और आरक्षण
अनुसूचित जाति : आठ वार्ड 5,12,23,27,32,33,53, 57
अनुसूचित जाति महिला वर्ग : चार वार्ड 10,22,31,54
अन्य पिछड़ा वर्ग : नौ वार्ड 16, 20, 26, 35, 43, 45, 56, 59, 60
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला : चार वार्ड 02, 03, 29, 58
सामान्य वर्ग महिला : बारह वार्ड : 4,11,17,28,36,38,39,46,48,49,50,55
सामान्य वर्ग : तेईस वार्ड : 1,6,7,8,9,13,14,15,18,19,21,24,25,30,34,37,40,41,42,44,47,51,52
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो