script

आमजन को मिले शिविरों का लाभ – संभागीय आयुक्त

locationअजमेरPublished: Sep 23, 2021 02:23:48 am

Submitted by:

Dilip Dilip Sharma

प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर बुधवार को जिला परिषद सभागार में संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला हुई। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

आमजन को मिले शिविरों का लाभ - संभागीय आयुक्त

आमजन को मिले शिविरों का लाभ – संभागीय आयुक्त

धौलपुर. प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर बुधवार को जिला परिषद सभागार में संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला हुई। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने बैठक में ई-श्रम पोर्टल के बारे में जानकारी ली। कहा कि शिविरों का आमजन को लाभ मिलना चाहिए। कार्यशाला में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने विलेज मास्टर प्लान क्रियाविधि प्रशिक्षण में वर्तमान परिपेक्ष्य में विकास की सभी संरचनाओं की परिकल्पना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, डीईओ माध्यमिक अरविंद शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विश्वदेव पांडे, संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो