scriptभागीरथ बने केन्द्रीय राज्यमंत्री, अजमेर को तीसरी बार मिला प्रतिनिधित्व | Bhagirath became Union Minister of State, Ajmer got representation for the third time | Patrika News
अजमेर

भागीरथ बने केन्द्रीय राज्यमंत्री, अजमेर को तीसरी बार मिला प्रतिनिधित्व

सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को राज्यमंत्री की शपथ ली।

अजमेरJun 10, 2024 / 01:56 am

tarun kashyap

bhagirath choudhary

कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई

अजमेर. केंद्र सरकार में अजमेर को तीसरी बार प्रतिनिधित्व मिला है। सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को राज्यमंत्री की शपथ ली। भागीरथ को मंत्री बनाकर जाट समुदाय को साधने का प्रयास किया गया है। भाजपा ने उन्हें लगातार दूसरी बार अजमेर से टिकट दिया था। उन्होंने 7 लाख 47 हजार 462 वोट लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को 3 लाख 29 हजार 991 वोट से पराजित किया है। चौधरी का जन्म 1 जून 1954 को अजमेर के मानपुरा में हुआ। उनके पिता का नाम रामचंद्र चौधरी और माता का नाम दाखा देवी है। चौधरी के राज्यमंत्री बनाए जाने पर अजमेर में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को जाट बाहुल्य शेखावटी, नागौर, भरतपुर, बाडमेर क्षेत्र से खासा नुकसान हुआ है।

दो बार रहे विधायक

चौधरी साल 2003 में पहली बार किशनगढ़ से विधायक बने। 2008 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल 2013 में वो फिर से विधायक चुने गए। उन्होंने 2015-16 और 2016 से 2017 तक पर्यावरण समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली। साल 2019 में अजमेर से लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रिजू झुनझुनवाला को पराजित किया।पिछले साल विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के विकास चौधरी से हार का सामना करना पड़ा।

सचिन, सांवरलाल अब भागीरथ

केंद्र सरकार में अजमेर को तीसरी बार प्रतिनिधित्व मिला है। पूर्व में 2009 से 2014 तक सचिन पायलट संचार मंत्री रहे। वर्ष 2014 से 2017 तक प्रो. सांवरलाल जाट गंगा पुनरुद्धार मंत्री रहे। अब भागीरथ चौधरी को प्रतिनिधित्व मिला है।

कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई

केंद्र में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और सांसद भागीरथ चौधरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर रविवार को भाजपाइयों ने महावीर सर्कल पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि साधारण कार्यकर्ता भागीरथ चौधरी केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं। इससे देश, प्रदेश और अजमेर विकास व विरासत की राह पर रफ्तार से बढ़ेगा। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। इस दौरान जिला मंत्री राजेश शर्मा, पार्षद राजू साहू, के. के. त्रिपाठी, अशोक मुद्गल, सुभाष जाटव, अनिल नरवाल, संभाग सह प्रभारी मीडिया रचित कच्छावा, अंकुर सोनी, राजू शर्मा, सुरेंद्र माथुर, रोहित यादव, सुरेंद्र माथुर, संजय जेदिया, मनीष वर्मा, निर्मल शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Hindi News/ Ajmer / भागीरथ बने केन्द्रीय राज्यमंत्री, अजमेर को तीसरी बार मिला प्रतिनिधित्व

ट्रेंडिंग वीडियो