रविवार सुबह डीआरएम ग्राउंड में आयोजित गेल इंडिया की साईकिल रैली के मुख्य अतिथि आई.जी.रूपेंद्र सिंह,नगर निगम के देवेंद्र कुमार ,गेल इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर ए.के.सिंघल,मयो कॉलेज के प्रिंसिपल नवीन दीक्षित, जैल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के पारसमल जांगिड़ एवं गेल इंडिया के स्टाफ ने भाग लिया। साइकिल रैली में करीबन 300 सौ लोगों ने लिया हिस्सा।गेल इंडिया की और से सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं कैप वितरित करने के बाद रैली को रवाना किया गया।
दस भाग्यशाली साइकलिस्टों के लिए लॉटरी कूपन प्रतियोगिता भी रखी गई लिए लॉटरी कूपन के माध्यम से साइकिलें निकली,इस प्रतियोगिता में सिविल डिफेंस टीम के दो महिलाओं के सुमित्रा चौहान एवं रेणु भाटी के भी साइकिल चलाई।
मुख्य अतिथि आई.जी.पुलिस एवं गेल इंडिया के अधिकारियों ने रैली में भाग लेने वाले सभी साइकिलिस्टों के साथ कार्यक्रम के समापन पर शपथ दिलवाई गई कि प्रत्येक समाज के लोगों को सप्ताह में एक बार कम से कम साइकिल का उपयोग जरूर करें। विश्व में प्राप्त पेट्रोलियम उत्पादों का कम से कम उपयोग हो जिसके के यह ईंधन लंबे समय तक मिलता रहे एवं आने वाली पीढ़ी को भी पेट्रोलियम पदार्थों का मिलना सहज हो सके।अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन मे साइकिलिंग को महत्त्व देता है तो अपने स्वास्थ्य के साथ- साथ पर्यावरण संरक्षण के भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।जिसके की पेट्रोलियम पदार्थों का दुरुपयोग नहीं हो। आमजन को जागरूक करने के लिए होते रहने चाहिए।
इस प्रोग्राम में सिविल डिफेंस टीम के वोलियंटर पुरषोत्तम तेजवानी,किशन गोपाल जाट,प्रीतम ओझा,सुनील उपाध्याय, अमर चंद सांखला, तेजकरण टांक, दिलीप माथुर, उमेश मालावत, प्रेमचंद बाकोलिया, राकेश नारावत, आकाश गंगवाल, मोहम्मद रियाज,दुर्गा वैष्णव,पूनम शर्मा,रेणु भाटी एवं सुमित्रा चौहान ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि आई.जी.पुलिस एवं गेल इंडिया के अधिकारियों ने रैली में भाग लेने वाले सभी साइकिलिस्टों के साथ कार्यक्रम के समापन पर शपथ दिलवाई गई कि प्रत्येक समाज के लोगों को सप्ताह में एक बार कम से कम साइकिल का उपयोग जरूर करें। विश्व में प्राप्त पेट्रोलियम उत्पादों का कम से कम उपयोग हो जिसके के यह ईंधन लंबे समय तक मिलता रहे एवं आने वाली पीढ़ी को भी पेट्रोलियम पदार्थों का मिलना सहज हो सके।अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन मे साइकिलिंग को महत्त्व देता है तो अपने स्वास्थ्य के साथ- साथ पर्यावरण संरक्षण के भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।जिसके की पेट्रोलियम पदार्थों का दुरुपयोग नहीं हो। आमजन को जागरूक करने के लिए होते रहने चाहिए।
इस प्रोग्राम में सिविल डिफेंस टीम के वोलियंटर पुरषोत्तम तेजवानी,किशन गोपाल जाट,प्रीतम ओझा,सुनील उपाध्याय, अमर चंद सांखला, तेजकरण टांक, दिलीप माथुर, उमेश मालावत, प्रेमचंद बाकोलिया, राकेश नारावत, आकाश गंगवाल, मोहम्मद रियाज,दुर्गा वैष्णव,पूनम शर्मा,रेणु भाटी एवं सुमित्रा चौहान ने भाग लिया।