Big Loss: नहीं खुला ये कॉलेज तो स्टूडेंट्स को होगा नुकसान..
होम्योपैथी कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा था। इसे मंजूरी के लिए आयुष मंत्रालय और राज्य सरकार को भेजना तय हुआ।

अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में होम्योपैथी कॉलेज खुलता नहीं दिख रहा। दरअसल यह वो प्रस्ताव है, जिसे घूसकांड में फंसे कुलपति ने बनवाया था। अब वो खुद जेल में है। कॉलेज नहीं खुला तो अजमेर जिले के स्टूडेंट्स को नुकसान होगा।
घूसकांड में निलंबित हुए कुलपति आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में 30 मई को एकेडेमिक कौंसिल की बैठक हुई थी। इसमें दयानंद कॉलेज के बीपीएड कोर्स में विद्यार्थियों की सीट बढ़ाने, सोफिया कॉलेज के पाठ्यक्रम और अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने बीपीएड कोर्स के लिए राष्ट्रीय शिक्षा परिषद और उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति-एनओसी जरूरी बताई थी।
होम्योपैथी कॉलेज का प्रस्ताव
रामपालसिंह ने परिसर में होम्योपैथी कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा था। इसे मंजूरी के लिए आयुष मंत्रालय और राज्य सरकार को भेजना तय हुआ। दोनों की मंजूरी के बाद होम्योपैथी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिए जाएंगे। लेकिन इस बीती 7 सितंबर को एसीबी ने रामपाल और उसके दलाल रणजीत तथा कॉलेज प्रतिनिधि महिपाल को 2.20 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ लिया। तबसे कॉलेज का प्रस्ताव हवा में तैर रहा है।
वरना होता स्टूडेंट्स को फायदा..
अजमेर में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के अलावा चिकित्सा प²ति अध्ययन का अन्य संस्थान नहीं है। हालांकि सरकार ने 2020 के बजट में अजमेर जिले में होम्योपैथी कॉलेज खोलने की घोषणा की है। लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का केकड़ी निर्वाचन क्षेत्र इसका प्रबल दावेदार है। अजमेर में एमडीएस विवि के होम्योपैथी कॉलेज खुलने से शहर और आसपास के स्टूडेंट्स को फायदा हो सकता था।
विवि में शुरू हुए ये पाठ्यक्रम
-फोटोग्राफी, टेक्सटाइल, चित्रकला
-तीन वर्षीय एमसीए कोर्स अब होगा दो वर्षीय
-एमसीए कोर्स में नहीं होगी लेट्रल एन्ट्री
-चार वर्षीय बीए-बीएससी बीएड, 2 और 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स
-बीपीएड और एमपीएड, बीए/एम.ए फाइन आट्र्स कोर्स
-डी-फार्मा और बी-फार्मा कोर्स
-एमएससी फिजिक्स और एमएससी केमिस्ट्री कोर्स
-बीसीए ऑनर्स और पीजीडीसीए कोर्स
-एमबीए इन सर्विसमैनेमेंट, एमबीए इन एग्जिक्यूटिव मैनेजमेंट
-एमबीए इन ट्रेवल एन्ड टूरिज्म कोर्स
-केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, बॉटनी
-जूलॉजी में सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज