script

ट्रेलर को ओवरटेक करने की कीमत जान देकर चुकाई,हादसे में बाइक चालक की मौत

locationअजमेरPublished: Jul 05, 2020 01:15:45 am

Submitted by:

suresh bharti

ट्रेलर को ओवरटेक करने की कीमत जान देकर चुकाई,हादसे में बाइक चालक की मौत

ट्रेलर को ओवरटेक करने की कीमत जान देकर चुकाई,हादसे में बाइक चालक की मौत

ट्रेलर को ओवरटेक करने की कीमत जान देकर चुकाई,हादसे में बाइक चालक की मौत

ajmer अजमेर. जिले के मांगलियावास थानान्तर्गत जेठाना गांव के मार्ग पर शनिवार दोपहर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार ने ट्रेलर को गलत साइड से ओवरटेक करने का प्रयास किया। इससे बाइक टे्रलर के पीछे लगे टायरों से स्लिप होकर गिर गई।
दुर्घटना में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मांगलियावास थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को पीसांगन चिकित्सालय पहुंचाया।

पीसांगन लौटते समय हुआ हादसा
थांवला के हरसौर हाल निवासी पीसांगन शकीर पुत्र रमजान बिठूर गांव से वापस पीसांगन लौट रहा था। इसी बीच जेठाना मार्ग स्थित सरस दूध डेयरी के निकट उसने एक टे्रलर को गलत साइड से ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान ं बाइक असंतुलित होकर फिसल गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस व मांगलियावास थाने में जानकारी दी। थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। पीसांगन चिकित्सालय से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा

क्षेत्रवासियों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही से जेठाना गांव में सडक़ दुर्घटनाओं से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं उड़ी। प्रशासन द्वारा पूर्व में आश्वासन देने के बाद भी जेठाना बायपास शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने इस पर भी रोष जताया कि सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाकर भारी वाहन चालक व वाहनों के मालिक इस रास्ते से ओवरलोड वाहनों का आवागमन करा रहे हैं। जिसके चलते आबादी क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो