बेटे की शादी के लिए छुटि्टयों पर गांव आए एक सैनिक की मंगलवार को सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई। जम्मू में डिफेंस सिक्यूरिटी क्रोप्स (डीएससी) में कार्यरत सैनिक छुट्टी लेकर घर आए थे। वे शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक पर भीम जा रहे थे कि रास्ते में सडक़ हादसा पेश आया और उनकी मृत्यु हो गई। सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नसीराबाद छावनी से सैन्य अधिकारियों ने पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प अर्पित किए।
तारागढ़ पंचायत के भाकरड़ा गांव निवासी सैनिक खुमान सिंह चौहान (50) बेटे की शादी की तैयारी में जुटे थे। मंगलवार शाम वे अपने रिश्तेदारों को कार्ड बांटने के लिए बाइक पर भीम जा रहे थे। वे हाइवे पर एक ट्रक की चपेट में आ गए।
सूचना मिलने पर भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया गया। पैतृक गांव भाकरड़ा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पलभर में गुम हो गई खुशियां सैनिक खुमान सिंह के बड़े बेटे की 21 फरवरी को हाेने वाली शादी की लगभग सभी तैयारी पूरी हो गई थीं। रिश्तेदारों तक शादी के कार्ड भी पहुंच गए, लेकिन अचानक हुए हादसे से परिवार में खुशियों की जगह मातम पसर गया। परिजन ने बताया कि शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। दुर्घटना के कारण परिवार और गांव में गमगीन माहौल हो गया।