अजमेर

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

2 लोग घायल, सीएचसी में कराया भर्ती
नेशनल हाईवे संख्या 123 पर तसीमो गांव के निकट हाईवे पर रविवार अलसुबह सडक़ हादसा हो गया। सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला। जिससे मजदूरी पर जा रहे कनासिल गांव निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। मृतक का चाचा सहित एक राहगीर घायल हुआ है।

अजमेरJun 13, 2022 / 01:18 am

Dilip

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

संैपऊ. नेशनल हाईवे संख्या 123 पर तसीमो गांव के निकट हाईवे पर रविवार अलसुबह सडक़ हादसा हो गया। सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला। जिससे मजदूरी पर जा रहे कनासिल गांव निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। मृतक का चाचा सहित एक राहगीर घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 के पायलट शैलेंद्र पचौरी, ईएमटी निशांत यादव की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी सैंपऊ पर ले जाकर भर्ती कराया है। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां से पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शब परिजनों को सौंप दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कनासिल गांव निवासी रामविलास पुत्र रामवीर कुशवाह तथा उसका चाचा वृंदावन बाइक पर सुबह के समय मजदूरी करने के लिए विश्नोदा पहाड़ पर जा रहे थे। रास्ते में बाइक चालक ने एक राहगीर को बचाने के दौरान अपना संतुलन खो दिया। बाइक राहगीर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे 22 वर्षीय रामविलास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार मृतक का चाचा वृंदावन सहित एक राहगीर घायल हुआ है।रामविलास की बीते करीब 1 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। जिसके अभी कोई संतान भी नहीं है। पत्नी गर्भवती बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। पत्नी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
उधर, घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां से पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शब परिजनों को सौंप दिया है।

Home / Ajmer / ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.