script

बीसलपुर बांध : 24 घंटे में आया 14 सेमी पानी

locationअजमेरPublished: Sep 22, 2021 10:23:09 pm

बांध का गेज 311.23 आरएल मीटर पहुंचा

water in bisalpur dam

water in bisalpur dam

बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया मेें पडऩे वाले भीलवाड़ा व चित्तोडगढ़़ जिलों में मानसून की मेहरबानी के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी रहने के कारण बांध में पानी की आवक भी तेज होने लगी है। बीसलपुर बांध के गेज में मंगलवार रात 8 बजे से लेकर बुधवार रात 8 बजे तक 14 सेमी पानी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज भी लगातार बढकऱ बुधवार दोपहर तक पांच मीटर पर पहुंच गया।
बांध के कन्ट्रोल रूम के अनुसार बांध से जयपुर, अजमेर व टोंक शहरों के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव व कस्बों में जलापूर्ति के लिए हो रही पानी की निकासी के बाद बांध का गेज मंगलवार रात 8 बजे तक 311.09 आरएल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 14.330 टीएमसी पानी का भराव था, जो बुधवार सुबह 8 बजे तक चार सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ गेज 311.13 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 14.477 टीएमसी पानी का भराव था। वहीं बुधवार दोपहर 2 बजे तक फिर से 6 सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ ही गेज 311.19 आरएल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 14.696 टीएमसी पानी का भराव हो गया है। वहीं बुधवार रात आठ बजे तक बांध का गेज 311.23 आरएल मीटर पहुंच गया। बांध का कुल जल भराव 14. 843 टीएमसी रहा। इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी मानसून की मेहरबानी के चलते बीते 24 घंटों लगातार बढ़ता जा रहा है। त्रिवेणी का गेज मंगलवार सुबह तक 3.80 मीटर चल रहा था जो 1.20 मीटर की बढ़ोत्तरी के साथ बुधवार दोपहर तक 5 मीटर पर चल पड़ा है, वहीं रात आठ बजे 10 सेमी घट कर 4.90 मीटर पर चला।बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो