एफटीएल तक नहीं पहुंचा बीसलपुर बांध, अच्छी बारिश की भी नहीं आस
अजमेरPublished: Sep 13, 2023 12:41:00 am
- बीसलपुर से रोजाना साढ़े चार सेमी पानी हो रहा खाली - सिंचाई के लिए भी छोड़ा जा रहा पानी


एफटीएल तक नहीं पहुंचा बीसलपुर बांध, अच्छी बारिश की भी नहीं आस
अजमेर. इस साल का मानसून सीजन बीतने को है। शहर में जलापूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है। यह स्थिति दो साल बाद बन रही है। हालत ऐसी है कि बीसलपुर बांध में इस बार पानी फुल टैंक लेवल (एफटीएल) पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में पानी का किफायती उपयोग नहीं करने पर अगले साल गर्मी तक जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।