अजमेर

22 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

10 वार्डों मेंस्थिति त्रिकोणीय-चतुष्कोणीयजिला परिषद सदस्य चुनाव

अजमेरNov 11, 2020 / 10:35 pm

bhupendra singh

Panchayat Election: कोटखावदा की 10 ग्राम पंचायतों में महिलाएं बनेगी सरपंच

-s direct in 22 wards
अजमेर.जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन वार्डवाइज पाटियों व प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई। जिला परिषद के 22 वार्डों में भाजपाBJP-काग्रेंस Congres के बीच सीधा मुकाबला contest है। जबकि 10 वार्डो में बीएसपी,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा निर्दलियों ने मुकाबला त्रिकोणीय-चतुष्कोणीय बना दिया है। यहां मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों को पसीने छूट सकते हैं। जिला परिषद चुनाव के रिटर्निंग ऑफि सर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में 22 वार्डों में दो-दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। जबकि 10 वार्डों में 2 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें मुकाबला त्रिकोणीय-चतुष्कोणीय है।
यहां भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
जिला परिषद के वार्ड नम्बर 4 से 11 तक मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है। इसी तरह वार्ड नम्बर 15,18,19,21,22,24,25,27 से 32 तक तथा वार्ड नम्बर 1 में दो दलों के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है।
इन वार्डों में छूटेंगी दिग्गजों के पसीनें
त्रिकोणीय-चतुष्कोणीय मुकाबला
वार्ड 2 में उगमचन्द कांग्रेस,पुखराज पहाडिय़ा भाजपा,महादेव चौघरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी।

वार्ड 3 में दिलीप भाजपा,राजेश राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी,सुरेश आबड़ कांग्रेस।
वार्ड 12 में काली देवी कांग्रेस,धन्नीदेवी बैरवा बीएसपी, रूकमा भाजपा।

वार्ड 13 में कंचन कांग्रेस,शीला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी,संजु देवी बीजेपी।
वार्ड 14 पूजा बैरवा बीएसपी,मथरा देवीराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी,मिश्री कांग्रेस,सुशील कंवर भाजपा,यास्मीन निर्दलीय।
वार्ड 16 में परमेश्वरी बैरवा बसपा,मंजू देवी कांग्रेस,मीरा कंवर भाजपा।
वार्ड 17 में घीसालाल बीएसपी,रामकरण कांग्रेस,हगामी लाल भाजपा।

वार्ड 20 में आशाराम बीएसपी,मनोहर कांग्रेस,सीताराम बीजेपी।
वार्ड 23 में कृष्ण गोपाल बैरवा बीएसपी,नाथूलाल भाजपा,प्रेम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी,शिवराज कांग्रेस।
वार्ड 26 में गीता देवी कांग्रेस,लाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, सुमन कंवर भाजपा उम्मीदवार है।
पंचायत समिति सदस्यों के लिए 552 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

जिला परिषद सदस्यों के लिए 77 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
अजमेर. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन में बुधवार को नाम वापसी के बाद 552 अभ्यर्थी पंचायत समिति सदस्य एवं 77 अभ्यर्थी जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव मैदान में है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया में संबंधित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी प्रक्रिया को नियमानुसार संपादित किया। इसके बाद जिला परिषद सदस्यों के लिए 77 एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 552 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन अभ्यर्थियों को वरीयता के अनुसार चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है। पंचायत समिति सदस्यों के लिए पंचायत समिति भिनाय में 69,केकडी में 33, सरवाड़ में 33, सावर में 35, पीसांगन में 51, अजमेर ग्रामीण में 89, श्रीनगर में 49,जवाजा में 63, मसूदा में 48, अरांई में 38 तथा किशनगढ में 44 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
read more: विधायक नहीं करवा सके निर्दलीय प्रत्याशी की नामवापसी

Home / Ajmer / 22 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.