scriptपार्षदों को ‘मंथली पर भाजपा की ‘कुंडली | BJP's 'horoscope on monthly' Parshas | Patrika News

पार्षदों को ‘मंथली पर भाजपा की ‘कुंडली

locationअजमेरPublished: Jun 14, 2020 10:00:40 pm

Submitted by:

CP

चार महीने पहले लगे थे पार्षदों को 18-18 हजार रुपए का लिफाफा मिलने का आरोप, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कराई थी जांच, आज तक नहीं किया रिपोर्ट का खुलासा

पार्षदों को 'मंथली पर भाजपा की 'कुंडली

पार्षदों को ‘मंथली पर भाजपा की ‘कुंडली

अजमेर. नगर निगम के भाजपा बोर्ड पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच रिपोर्ट पर भाजपा का प्रदेश नेतृत्व ही कुंडली मार कर बैठा है। पार्षदों को महापौर के हाथों 18-18 हजार रुपए की ‘मंथलीÓ मिलने के आरोपों को लेकर की गई जांच रिपोर्ट का चार महीने बाद भी खुलासा नहीं किया गया है। इससे साफ है कि भाजपा ने उस वक्त जांच कमेटी भेजकर केवल मामले पर ठंडे छींटे डालने का प्रयास ही किया। लेकिन जांच रिपोर्ट उजागर नहीं करने से उलटा यह सवाल खड़ा होने लगा है कि आखिर सच क्या है।
भाजपा पार्षद ने ही जड़े हैं आरोप

नगर निगम की गत 11 फरवरी को हुई साधारण सभा में भाजपा के ही पार्षद चंद्रेश सांखला ने महापौर पर 99 प्रतिशत पार्षदों को ‘मंथलीÓ देने के खुले आरोप जड़े। इसे लेकर सियासी हंगामा खड़ा हुआ। आनन फानन में भाजपा के प्रदेश संगठन ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी को अजमेर भेजा। जांच कमेटी में शामिल भाजपा के प्रदेश महामंत्री बीरम सिंह एवं मनोज भारद्वाज ने 14 फरवरी को महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर संपत सांखला, पार्षद चन्द्रेश सांखला आदि के बयान लिए। इसके बाद से पार्टी मामले को दबाए बैठी है।
इन मामलों को लेकर की थी सुनवाई

-महापौर की ओर से पार्षदों को हर माह 18 हजार रुपए का लिफाफा देने का मामला।
-शहर में अवैध रूप से 13 नक्शो को पास करने का मामला।
-सुभाष उद्यान पर खर्च को 6 से करीब 13 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का मामला।
-पुरानी मंडी में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स निर्माण।

-पार्षद वालिया की ओर से जमीनों की खरीद-फरोख्त में भ्रष्टाचार संबंधी आरोप।

इनका कहना है
मामले में मेरे बयान हुए थे लेकिन जांच रिपोर्ट के बारे में पार्टी ही बता पाएगी।
-चंद्रेश सांखला, पार्षद भाजपा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने हमें जांच के लिए अजमेर भेजा। हमनें जांच रिपोर्ट उन्हें सौंप दी। वे ही इस मामले में ज्यादा बता पाएंगे।
-बीरमसिंह, प्रदेश महामंत्री भाजपा

फिलहाल में राज्यसभा चुनावों में व्यस्त हूं। अजमेर महापौर पर लगे आरोपों के मामले को 19 जून के बाद ही देख पाऊंगा।

-सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो