अजमेर

बोर्ड की पूरक परीक्षाएं संपन्न,परिणाम अक्टूबर में

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की गत ३ सितम्बर से शुरू हुई दसवीं व बारहवीं की पूरक परीक्षाएं रविवार को संपन्न हो गई। परीक्षा में करीब १.१७ लाख परीक्षार्थी बैठे। 635 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिनमें परीक्षार्थियों की उपस्थिति 98 प्रतिशत रही।बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जाए। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर ली है।

अजमेरSep 12, 2020 / 11:51 pm

Dilip

अजमेर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की गत ३ सितम्बर से शुरू हुई दसवीं व बारहवीं की पूरक परीक्षाएं रविवार को संपन्न हो गई। परीक्षा में करीब १.१७ लाख परीक्षार्थी बैठे। 635 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिनमें परीक्षार्थियों की उपस्थिति 98 प्रतिशत रही।
बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि परीक्षा का परिणाम सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जाए। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर ली है।
ऑन लाइन मंगवाए जाएंगे अंक
बोर्ड प्रशासन ने पूरक परीक्षाओं में मुख्य परीक्षा के तर्ज पर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के अंक परीक्षकों से ऑन लाइन मंगवाएंगे। इस आधार पर पूरक परीक्षाओं का परिणाम भी इस माह के अंत तक या अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में निकाला जा सकता है।
गौरतलब है कि बोर्ड प्रशासन ने गत जून में हुई दसवीं व बारहवीं की मुख्य परीक्षा में मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के अंक ऑनलाइन प्रक्रिया से अंक मंगवाए थे और करीब २१ लाख विद्यार्थियों का परिणाम रिकार्ड २८ दिन में जारी कर दिया था। बारहवी का परिणाम तो आठ दिन में ही घोषित कर दिया था।
वंचित रहे छात्र भी हुए परीक्षा में शामिल
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा में उन छात्रों को भी शामिल किया था जो मुख्य परीक्षा में कोविड काल के दौरान हुए लॉक डाउन या परीक्षा स्थल तक नहीं पहुंच सके थे। बोर्ड ने उनसे दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं लिया साथ ही उनके मूल रोल नम्बर अनुसार ही परिणाम घोषित किया जाएगा। ऐसे छात्रों की अंक तालिका में पूरक नहीं आएगा।
आंकड़ों की जुबानी
3 से 12 सितम्बर – पूरक परीक्षा आयोजन
1.17 – लाख परीक्षार्थी पंजीकृ त

635 – परीक्षा केन्द्र

Home / Ajmer / बोर्ड की पूरक परीक्षाएं संपन्न,परिणाम अक्टूबर में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.