scriptकड़े बंदोबस्त के बीच होंगे आज निकाय चुनाव | Body elections will be held today , tight arrangements | Patrika News

कड़े बंदोबस्त के बीच होंगे आज निकाय चुनाव

locationअजमेरPublished: Dec 10, 2020 11:10:31 pm

Submitted by:

Dilip

जिले में शुक्रवार हो होने वाले धौलपुर नगर परिषद, बाडी एवं राजाखेडा नगरपालिकाओं में निकाय चुनाव में इस बार पुलिस की ओर से कानून-व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है कि तीनों नगर निकायों में जिला पुलिस, आरएसी बटालियन धौलपुर, अजमेर, जयपुर व बूंदी जिलों से आए पुलिस जाप्ता एवं होमगार्ड के जवानों सहित कुल 1850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनकी मॉनिटरिंग के लिए 11 पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी निगरानी करेंगे।

कड़े बंदोबस्त के बीच होंगे आज निकाय चुनाव

कड़े बंदोबस्त के बीच होंगे आज निकाय चुनाव

-सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी किए तैनात,
– 11 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारियों के साथ 1850 पुलिसकर्मी संभालेंगे चुनाव व्यवस्था

धौलपुर. जिले में शुक्रवार हो होने वाले धौलपुर नगर परिषद, बाडी एवं राजाखेडा नगरपालिकाओं में निकाय चुनाव में इस बार पुलिस की ओर से कानून-व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है कि तीनों नगर निकायों में जिला पुलिस, आरएसी बटालियन धौलपुर, अजमेर, जयपुर व बूंदी जिलों से आए पुलिस जाप्ता एवं होमगार्ड के जवानों सहित कुल 1850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनकी मॉनिटरिंग के लिए 11 पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी निगरानी करेंगे।
राजाखेडा नगरपालिका में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा सीनियर सुपरवाईजरी अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे, जो नगरपालिका राजाखेड़ा क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराते शांतिपूर्ण चुनाव निष्पादित कराएंगे। जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
धौलपुर, बाडी एवं राजाखेडा नगर निकायों के कुल 253 मतदान केंद्रों पर 02-02 पुलिसकर्मियों को नियोजित किया गया है, जो मतदान दल के अभिन्न अंग के रुप में सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे और मतदान बूथ पर उचित कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएंगे।
धौलपुर नगरपरिषद एवं बाडी व राजाखेडा नगरपालिकाओं के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों तथा कुल 123 मतदान भवनों पर एक-एक पुलिस निरीक्षक, उप अधीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं 04-04 हैड कांस्टेबलव कांस्टेबल का सशस्त्र जाप्ता तैनात किया गया है, उक्त जाब्ता मतदान केंद्रों के अलावा आसपास की चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों पर नजर रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएगा।
तीनों नगर निकायों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराए जाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 33 पुलिस मोबाइल पार्टियों में 1-3 का जाप्ता लगाया गया है। पुलिस मोबाइल पार्टी मतदान केंद्रों से बाहर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। इसके अलावा तीनों जगह 50-50 का पुलिसकर्मियों का जाब्ता रिजर्व रखा गया है। मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके साथ ही जिले की धौलपुर नगरपरिषद, बाडी एवं राजाखेडा नगरपालिकाओं में राज्य सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएं जाने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र (बूथ) पर 01-01 होमगार्ड स्वयं सेवकों का जाप्ता लगाया गया है, जो मतदान करने आने वाले मतदाताओं से कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग एवं मास्क लगाये जाने की पालना सुनिश्चित करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो