आनासागर झील के नो कंस्ट्रक्शन जोन को बरकरार रखने पर मंथन, मांगा प्लान
अजमेरPublished: Nov 12, 2022 10:56:22 pm
- आनासागर झील संरक्षण के लिए गठित कमेटी की बैठक
- अलग-अलग विभागों की कार्ययोजना व प्लान को लेकर भी चर्चा


आनासागर झील के नो कंस्ट्रक्शन जोन को बरकरार रखने पर मंथन, मांगा प्लान
अजमेर. जिला कलक्टर अंशदीप ने उच्च न्यायालय जयपुर की ओर से डी.बी. सिविल रिट पिटीशन के मामले में राजस्थान सरकार एवं अन्य विचाराधीन प्रकरणों के सम्बन्ध में आनासागर झील व पालबीसला को लेकर गठित समिति की ओर से शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें आनासागर झील के नो कंस्ट्रक्शन जोन में अनाधिकृत निर्माण व झील के दायरे में अतिक्रमण आदि को लेकर चर्चा की गई।