scriptघूसखोर हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा ने भरतपुर में किया सरेंडर | Bribery head constable Vinod Sharma surrendered in Bharatpur | Patrika News

घूसखोर हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा ने भरतपुर में किया सरेंडर

locationअजमेरPublished: Jul 01, 2022 01:05:44 am

Submitted by:

Dilip

एसीबी टीम आरोपी को भरतपुर से ले गई करौली – एक सप्ताह पहले धौलपुर में एसीबी टीम पर किया था पथराव – करीब एक साल से चल रहा था फरार

घूसखोर हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा ने भरतपुर में किया सरेंडर

घूसखोर हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा ने भरतपुर में किया सरेंडर

धौलपुर/करौली. घूसखोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे धौलपुर जिले की पचगांव पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा ने बुधवार को एसीबी न्यायालय भरतपुर के समक्ष सरेंडर कर दिया। एक सप्ताह पहले आरोपी हैड कांस्टेबल को धौलपुर में उसके घर पकडऩे गई करौली की एसीबी टीम पर हैड कांस्टेबल के परिजन और पड़ोसियों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया था। एसीबी करौली के उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि आरोपी हैड कांस्टेबल की ओर से बुधवार को भरतपुर एसीबी न्यायालय में सरेंडर करने के बाद एसीबी करौली की टीम उसे करौली लेकर आई। उससे पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे एसीबी न्यायालय भरतपुर में पेश करने ले जाया गया। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले एसीबी ने पचगांव पुलिस चौकी पर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जबकि मामले में दूसरा आरोपी हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा एसीबी के शिकंजे से बच कर फरार हो गया था। इस प्रकरण की जांच करौली एसीबी को सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि 23 जून को आरोपी हैडकांस्टेबल के घर पर होने की सूचना मिली, जिस पर एसीबी टीम करौली, धौलपुर और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। एसीबी टीम ने आरोपी हैड कांस्टेबल को पकडक़र एसीबी की गाड़ी में बिठा लिया, लेकिन इसी दौरान आरोपी हैड कांस्टेबल के चीखने-चिल्लाने पर परिजन और पड़ोसियों ने पथराव व मारपीट करते हुए आरोपी को छुड़ा लिया। पथराव से गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई, वहीं पथराव में एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अमरचंद व कांस्टेबल चोटिल हो गए थे। इस पर एसीबी की ओर से निहालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यह था मामला

3 जून 2021 को एसीबी की टीम ने सदर थानान्तर्गत पचगांव पुलिस चौकी पर कार्रवाई कर चौकी प्रभारी कुंजबिहारी शर्मा को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। मामले में दूसरा आरोपित हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा एसीबी के शिकंजे से बच कर फरार हो गया था। दरअसल, आदर्श नगर पचगांव निवासी एक व्यक्ति ने एसीबी में मामला दर्ज कराया था कि चौकी प्रभारी व हैड कांस्टेबल ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज नहीं करने एवं स्कूटी छोडऩे के एवज में 50 हजार रुपए मांगे हैं। इसका सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ है। इस पर एसीबी ने पचगांव चौकी पर कार्रवाई की थी। हैड कांस्टेबल तभी से फरार चल रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो