script

चला रहे हैं सब मनमानी, होनहार बेटे-बेटियों की उम्मीदों पर पानी

locationअजमेरPublished: Jan 02, 2019 04:57:59 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

students waits for convocation

students waits for convocation

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के नवें दीक्षान्त समारोह का होनहार बेटे-बेटियों को बेसब्री से इंतजार है। राजभवन के आदेशों के बावजूद पिछले साल विश्वविद्यालय दीक्षान्त समारोह नहीं करा सका। अब कुलपति के कामकाज पर लगी रोक के चलते दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। ऐसे में होनहार विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।
विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष 1 अगस्त को दीक्षान्त समारोह कराता है। पिछले साल भी नवां दीक्षान्त समारेाह 1 अगस्त को होना था। लेकिन 21 जुलाई को तत्कालीन कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली के निधन के चलते राज्यपाल कल्याण सिंह ने समारोह स्थगित कर दिया। यह समारोह अब तक नहीं हो सका है। इसी दौरान कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज पर लगी रोक ने होनहारों की उम्मीदें तोड़ दी हैं।
यह है प्रोटोकॉल
समारोह में छात्रों को परम्परानुसार सफेद कुर्ता-पायजामा और छात्राओं को लाल किनारे वाली सफेद साड़ी पहननी होती है। बाकायदा समारोह में परंपरागत जुलूस निकलता है। इसमें राज्यपाल, कुलपति, विभिन्न संकाय के डीन और शिक्षक शामिल होते हैं।
इन्हें मिलने हैं स्वर्ण पदक

छात्राएं-जयश्री गिदवानी-रसायन शास्त्र, कविता मारू-सूचना तकनीकी, योगिता व्यास-भौतिक विज्ञान,चंचल रावत-वनस्पति विज्ञान, हुदा इकबाल-प्राणी शास्त्र, अंजलि शारदा-कम्प्यूटर साइंस, प्रीति बालोत-गणित, धारणा बोहरा-सूक्ष्म जीव विज्ञान, तान्या कर-खाद्य एवं पोषण विज्ञान, शिल्पा साजनानी-एमएड प्रोग्राम, ज्योति तुन्दवाल-आरेखन एवं चित्रण, बबली मकवाना-भारतीय संगीत, चेतना चपलोत-संस्कृत, शेफाली टाक-अंग्रेजी, भगवंती चोटरानी-सिंधी, शहनाज-हिंदी, शिमरन जैन-अर्थशास्त्र, आकांक्षा मिश्रा-इतिहास, स्वाति शर्मा-समाजशास्त्र,काजल उपाध्याय-भूगोल, सृष्टि गुप्ता-आर्थिक एवं वित्तीय प्रबंधन, अनुपमा शर्मा-लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आस्था मानसिंहका-व्यावसायिक प्रशासन, अंकिता टेलर-एमएड
छात्र-अनुज काबरा-अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान,उत्पल बिश्वास-सूदुर संवेदन एवं भू सूचनिकी, लव कुमार-एमसीए, सईद जुल्करनैन हैदर-उर्दू, प्रदीप गहलोत-राजनीति विज्ञान, मनोज कुमार जैन-लोक प्रशासन, निशांत जैन-एमबीए (डीएस), आशीष चौधरी-एमबीए, सलाम प्रोमिला चनु-पर्यावरण विज्ञान,कुलाधिपति पदक-काजल उपाध्याय-भूगोल स्त्रोत: (सूची विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार)
अब तक हुए दीक्षान्त समारोह और अतिथि
1997-98-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
1998-99-नानाजी देशमुख
2001-02-जस्टिस लक्ष्मणनन
2004-पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील (तब राज्यपाल) एवं मुरली मनोहर जोशी
2009-पूर्व विदेश मंत्री कर्ण सिंह एवं राज्पयाल एस. के. सिंह
2015-राज्यपाल कल्याण सिंह
2016-राज्यपाल कल्याण सिंह
2017-कल्याण सिंह एवं कैलाश सत्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो