script

लॉकडाउन में बीएसएनएल बना सहारा

locationअजमेरPublished: Jul 12, 2020 05:21:15 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

ब्रॉडबैंड कनेक्शन में हुआ इजाफा

bsnl.jpg

BSNL Offers Up to 4 Months of Free Broadband Service

अजमेर. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में घरों से काम करने वालों का बीएसएनएल सहारा बना हुआ है। इसके कारण ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच कनेक्शन की तादाद भी बढ़ी है।


कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान कई नौकरीपेशा और व्यापारियों ने घरों से ही काम किया। इसके कारण जिले में बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच (फाइबर ऑप्टीकल ब्रॉडबैंड) कनेक्शन की मांग बढ़ गई। बीएसएनएल मोबाइल के प्री-पेड उपभोक्ता भी बढ़े हैं। हालांकि बेसिक फोन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन का ग्राफ फिर से ढलान पर है।
फैक्ट फाइल
427 ब्रॉडबैंड (ओएफसी) कनेक्शन

365 एफटीटीएच कनेक्शन

26898 मोबाइल प्री-पेड कनेक्शन
(आंकड़े मार्च से जून तक )

इनका कहना है…

बीएसएनएल के कार्मिकों ने लॉकडाउन में अच्छा काम किया है। समस्याओं का भी समाधान किया। जिले में ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच के कनेक्शन मांग पर तुरंत लगाए गए हैं।
– महेन्द्र रावत

ट्रेंडिंग वीडियो