उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी सुभाष यादव की अध्यक्षता में स्वर्णकार तथा प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने दुकानदारों को आश्वासन दिया। उपखंड अधिकारी यादव ने कहा कि बदमाशों का राज नहीं है। कानून का राज है, किसी को डरने और परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरमथुरा डीएसपी राजेश चौधरी ने भरोसा दिलाया कि बदमाशों को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी। आम आदमी भी बदमाशों को सजा दिलाने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने दोपहर बाजार खोल लिया।
बदमाशों से सांठगांठ रखने वालों के नाम आए सामने
बदमाशों से सांठगांठ रखने वालों के नाम आए सामने
बैठक में कई ऐसे युवाओं के नाम आए, जो कस्बे में अशांति फैलाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। था असामाजिक तत्व तथा बदमाशों से सांठगांठ रखते हैं। जिसकी वजह से कस्बे में गुटबाजी बनी हुई है। पुलिस ने सांठगांठ रखने वाले आरोपियों के नाम गुप्त रखे हैं। दुकानदारों ने बताया कि स्वर्णकार दुकानदार तथा कई ऐसे और भी दुकानदार शामिल हैं, जो ऐसे बदमाशों तथा चौथ वसूली के शिकार हुए हैं। इनके द्वारा इन बदमाशों को भडक़ा कर फोन पर चौथ वसूली की धमकी पिछले कई महीनों से चली आ रही है। इसके चलते कई युवा इनको चौथ भी दे चुके हैं। दुकानदारों ने सहयोग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आमजन पुलिस का करें सहयोग
आमजन पुलिस का करें सहयोग
बैठक के दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास इस तरह की सूचना कोई बदमाश देता है, फोन करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कहा कि पुलिस और प्रशासन जब तक बदमाशों पर अंकुश नहीं लगा सकती, जब तक आम आदमी का सहयोग नहीं मिले। सर्राफा संघ अध्यक्ष सुभाष सोनी ने कहा कि दुकानदार नकदी तथा जेवरात लेकर आवागमन करता है। ऐसे में बदमाश रेकी करते हैं। इसके लिए गश्त व्यवस्था पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखी। प्रशासन की ओर से सभी दुकानदारों को दुकानों के ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया।