scriptपुष्कर के सावित्री मंदिर में चोरों का पगफेरा, मुकुट व नकदी चोरी | Burglars of thieves, crown and cash stolen in Savitri temple of Pushka | Patrika News

पुष्कर के सावित्री मंदिर में चोरों का पगफेरा, मुकुट व नकदी चोरी

locationअजमेरPublished: Jan 17, 2020 06:59:59 pm

Submitted by:

baljeet singh

सीढ़ी के सहारे मंदिर के पीछे से भीतर घुसे, दो दानपात्र उड़ाए
 

पुष्कर के सावित्री मंदिर में चोरों का पगफेरा, मुकुट व नकदी चोरी

सीढ़ी जिसके सहारे मंदिर में घुसे चोर, चोरी के बाद पड़े दान-पात्र तथा वारदात की जानकारी लेती पुलिस।

पुष्कर (अजमेर). रत्नागिरी पहाड़़ी की करीब आठ सौ मीटर ऊंचाई पर स्थित जगतपिता ब्रह्मा की पत्नी सावित्री के मंदिर को गुरुवार रात करीब चार सौ ग्राम वजनी चांदी का मुकुट व दो दानपात्रों से चोरी हो गई।
पुजारी कैलाश मिश्र ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े नौ बजे मंदिर बंद कर सो गया था। सुबह मंदिर जाने पर चोरी का पता चला। चोर सावित्री माता की प्रतिमा से करीब चार सौ ग्राम चंादी का मुकुट व दो दानपात्रों से नकदी ले उड़े। दोनों दानपात्र मंदिर के पीछे मैदान में पड़े मिले। पुजारी मिश्र के अनुसार चोर लोहे की सीढ़ी के सहारे मंदिर के पीछे से भीतर घुसे। कयास है कि मंदिर की गतिवधियों से वाकिफ चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है।
एसपी मौके पर पहुंचे

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने भी आकर जांच पड़ताल की। साइबर टीम भी जांच में जुट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो