scriptBuses again fell short | बसें फिर कम पड़ गईं कम | Patrika News

बसें फिर कम पड़ गईं कम

locationअजमेरPublished: Nov 13, 2022 12:04:10 am

Submitted by:

Dilip Sharma

- यात्रियों की आपाधापी, खिडकियाें पर लटके लोग

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से दो दिवसीय वन रक्षक परीक्षा के पहले दिन शाम को एक बार फिर केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर एक बार फिर यात्रियों की आपाधापी नजर आई।

बसें फिर कम पड़ गईं कम
बसें फिर कम पड़ गईं कम
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से दो दिवसीय वन रक्षक परीक्षा के पहले दिन शाम को एक बार फिर केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर एक बार फिर यात्रियों की आपाधापी नजर आई। दूसरी पारी की परीक्षा समाप्त होते ही अभ्यर्थियों का रैला बस स्टैंड पहुंच गया। लगभग 25 से 30 प्रतिशत अभ्यथी परिजन के साथ पहुंचे। कई अभ्यर्थियों के साथ बच्चे भी थे। एक बार फिर बस स्टैंड पर अफरा तफरी नजरआई। बसें कम पड़ने के कारण कई घंटे युवाओं को इंतजार करना पड़ा। एक बस के आते ही उसमें चढने की होड़ में कई युवा गिर गए। कुछ ने खिड़कियों से भी प्रवेश करने का प्रयास किया। आपाधापी का माहौल करीब दो घंटे रहा। प्लेटफार्म भी यात्रियों से अट गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.