scriptकोरोना जागरूकता के लिए 21 से 30 जून तक महाअभियान | Campaign from 21 to 30 June for Corona Awareness | Patrika News

कोरोना जागरूकता के लिए 21 से 30 जून तक महाअभियान

locationअजमेरPublished: Jun 17, 2020 08:18:04 pm

Submitted by:

bhupendra singh

हर आदमी की कोरोना जागरूकता है उद्देश्य

corona

corona

अजमेर.कोरोना corona महामारी का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक Corona Awareness करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 21 से 30 जून June तक महाअभियान Campaign छेडऩे का निर्णय लिया है। इसके तहत पूरे जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से आमजन तक पहुंचेगा और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेगा। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बुधवार को सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, स्थानीय निकाय के अधिकारियों,पंचायती राज विभागए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित सभी विभागों को इस संबंध में निर्देश दिए। इसके तहत विभिन्न विभाग मिलकर 21 से 30 जून तक गांवए ढाणी, वार्ड,कस्बों और शहरों तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे। इसका का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी उपायों को जीवन में अपनाए और दूसरों को भी प्रेरित करे।
सरकार द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जाएगा। लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद आरम्भ हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसलिए नागरिकों को कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसमें ग्राम स्तर तक आंगनबाडी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनीए सरपंचए ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैनर, पैम्पलेट सहित कोरोना को लेकर जागरूक करने वाली सामग्री घर-घर तक पहुंचाई जाएगी।
जिला परिषद सीईओ विशेष जागरूकता अभियान के जिले में सहायक प्रभारी होंगे। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपलए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारीए सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी भी अपने कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी एवं नगरीय निकायों के अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में प्रचार सामग्री का वितरण, पेस्टिंग एवं फि क्सिंग करवाएंगे तथा जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित

जागरूकता अभियान के तहत 21 जून को व्यायाम, योग, इम्यूनिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 22 जून से 30 जून तक लगातार ग्रामीण महिला जागरूकता अभियान, 23 जून को जागरूकता होर्डिंग्स डिस्पले, 24 जून को डिजिटल चित्र प्रतियोगिता, 25 जून को वार्ड पंच अभिमुखीकरण, हाथ धोना, मास्क, सैनेटाइजेशन जागरूकता, 26 जून को दीवारों पर नारा लेखन, 27 जून को डिजिटल गीत, कविता लेखन प्रतियोगिता, 28 जून को नरेगा श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम, 29 जून को किसान जागरण कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा 30 जून को ऑनलाईन जनसम्पर्क द्वारा कोरोना बचाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो