सदर थाना पुलिस के अनुसार जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के छह युवक अजमेर दरगाह शरीफ में जियारत करने आए थे। अजमेर से जियारत कर लौटते समय पीपलाज के पास कार टैंकर से टकरा गई। इससे प्रतापनगर थाना क्षेत्र निवासी हुसैन (20) व अरमान (21) की मौत हो गई। कार में सवार प्रतापनगर थाना क्षेत्र के छीपा नाडी निवासी शहनाज (17), सोहेल (20), समीर (20) एवं उमर (17) घायल हो गए। दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासी एकत्र हो गए।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस एवं हाइवे पेट्रोलियम की टीम मौके पर पहुंची। हाइवे सुपरवाइजर गणपत सिंह ने बताया कि घायलों को हाईवे की एम्बुलेंस में अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है, जबकि दोनों शव चीरघर में रखवाए गए हैं। पुलिस ने परिजन को हादसे की सूचना दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
दुर्घटना में कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड गए। मौके पर पहुंची पुलिस एवं हाइवे पेट्रोलियम टीम ने क्षतिग्रस्त कार को एक ओर कराकर यातायात सामान्य करवाया। सदर थाना पुलिस के दीवान रामाकिशन, बीरबल, मंगलसिंह एवं हाइवे पेटोलिंग टीम के सुपरवाइजर गणपतसिंह, जयसिंह, शिवलाल व प्रभु सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।