scriptसावधान! कछुए पालने का शौक पड़ सकता है भारी | Cash of 22 thousand on the hotel owner on turtle raising | Patrika News
अजमेर

सावधान! कछुए पालने का शौक पड़ सकता है भारी

कछुए पालने पर होटल मालिक पर ठुका 22 हजार का जुर्माना, वन विभाग के दस्ते ने दी दबिश, दो कछुए बरामद

अजमेरDec 10, 2019 / 07:02 pm

baljeet singh

सावधान! कछुए पालने का शौक पड़ सकता है भारी

पुष्कर की होटल में कछुए बरामद करती वन विभाग की टीम।

पुष्कर (अजमेर). होटल एवं घरों में कछुए पालने का शौक भारी पड़ सकता है। वन विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर यहां छोटी बस्ती स्थित पिंक फ्लॉयड कैफे एंड होटल में दबिश देकर बिना लाइसेन्स के दो कछुए जीवित अवस्था में पकड़े। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए होटल मालिक से 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
वनपाल कैलाश गुर्जर ने बताया कि उप वन संरक्षक के निर्देश पर प्रवीण चौधरी की होटल एंड फ्लोयड कैफे में दबिश दी। जुर्माना जमा कराने पर मौके पर ही मामले का निस्तारण कर दिया गया। पकड़े गए कछुए वन में ले जाकर छोड़ दिए गए।
हो सकती है कानूनी कार्रवाई

वनपाल ने बताया कि कोई संस्था, व्यक्ति, समुदाय बिना लाइसेन्स के वन्य जीव रखता है तो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कानून गिरफ्तारी एवं न्यायालय चालान की कार्रवाई की जा सकती है। दबिश के दौरान राजेश मीणा, प्रभुराम, महेन्द्र बिश्नोई, अवनीश भाकर, भागचंद मीणा, हनुमान सिंह सहित वचकर्मी मौजूद थे।
——————–

Home / Ajmer / सावधान! कछुए पालने का शौक पड़ सकता है भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो