scriptफोकट में बिजली उपभोग करते पकड़ा,ढाई लाख का लगाया जुर्माना | caught on stealing power at 18 locations in Beawar area | Patrika News

फोकट में बिजली उपभोग करते पकड़ा,ढाई लाख का लगाया जुर्माना

locationअजमेरPublished: Jul 12, 2019 01:21:02 am

Submitted by:

suresh bharti

विद्युत वितरण निगम की पांच टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश, टीम ने ब्यावर क्षेत्र के 18 स्थानों पर दबिश देकर बिजली चोरी पकड़ी

caught on stealing power at 18 locations in Beawar area

फोकट में बिजली उपभोग करते पकड़ा,ढाई लाख का लगाया जुर्माना

अजमेर.

सरकारी माल फोकट में खाने की आदत कोई नहीं है। बिजली चोरी करना भी इसमें शामिल है। आखिर कब तक चोरी करते रहोगे। आखिर एक दिन तो पकडऩे में आना ही होगा। कानून के हाथ बहुत बड़े होते हैं। इससे कोई नहीं बच सकता।
विद्युत निगम की ओर से गुरुवार सुबह ब्यावर क्षेत्र के 18 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। निगम की टीम ने 28 जगह दबिश देकर बिजली चोरों से ढाई लाख रुपए जुर्माना किया ठोका। निगम की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता दिनेशसिंह के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। इस टीम में तीन सहायक अभियंता, सात कनिष्ठ अभियंता व 25 तकनीकी सहायक शामिल रहे। इन्होंने भैंरूखेड़ा, दुर्गावास, कालीकाकर, किशनपुरा, खेड़ाढंड, दुर्गावास, हिम्मतपुरा, लाम्बा, सेलीबेरी, बाडिय़ा मोटा, बाडिय़ा तेजा, बाडिय़ा गेना, बाडिय़ा अजबा सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई की।
विद्युत निगम की टीम ने मौके से ही आरोपितों से करीब ढाई लाख का जुर्माना वसूल किया।। बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई में सहायक अभियंता विजिलेंस वी.डी. दुबे, एस.सी. फुलवारी, के.सी.जैन, अमित यादव, संतोष जांगिड़, श्रीकांत शर्मा सहित अन्य शामिल रहे। निगम की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो