scriptCBSE: Aspirants waits for CTET admit card | CBSE: अभ्यर्थियों को सीटेट के प्रवेश पत्र का इंतजार | Patrika News

CBSE: अभ्यर्थियों को सीटेट के प्रवेश पत्र का इंतजार

locationअजमेरPublished: Dec 07, 2021 04:48:15 pm

Submitted by:

raktim tiwari

अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है। इस बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराई जानी है।

cbse CTET 2021
cbse CTET 2021
अजमेर. लाखों अभ्यर्थियों को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के प्रवेश पत्र का इंतजार है। दिसंबर के शुरुआत के बावजूद सीबीएसई ने अब तक प्रवेश पत्र वेबसाइट प अपलोड नहीं किए हैं।

सीबीएसई के तत्वावधान में 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक सीटेट का आयोजन होगा। अक्टूबर में ऑनलाइन आवेदन भरवाने और नवम्बर के शुरुआत में त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया जा चुका है। अब लाखों अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है। इस बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराई जानी है। मालूम हो कि स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीटेट कराई जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.