अजमेर

CBSE: कैसे चुनेंगे स्टूडेंट्स ग्यारहवीं क्लास में सब्जेक्ट

सबसे बड़ी चिंता ग्यारहवीं कक्षा में विषय चयन/आवंटन से जुड़ी है। बगैर वार्षिक परीक्षा-अंकों और परिणाम के विद्यार्थियों को कैसे विषय मिलेंगे यह सबसे बड़ा प्रश्न है।

अजमेरApr 16, 2021 / 08:06 am

raktim tiwari

11th class subject policy

अजमेर.
सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द होने के बाद विद्यार्थियों और परिजनों की चिंता बढ़ गई है। सबसे बड़ी चिंता ग्यारहवीं कक्षा में विषय चयन/आवंटन से जुड़ी है। बगैर वार्षिक परीक्षा-अंकों और परिणाम के विद्यार्थियों को कैसे विषय मिलेंगे यह सबसे बड़ा प्रश्न है। स्कूलों के सीबीएसई के प्रमोशन फार्मूल को आधार मानने अथवा विषय थोपने, अंकों और ग्रेड का निर्धारण, वार्षिक परीक्षा देकर परफॉरमेंस सुधार का विकल्प सहित कई सवाल हैं, जिनका लाखों विद्यार्थी और उनके परिजन समाधान चाहते हैं।
ये हैं परिजनों-विद्यार्थियों के सवाल
-मेडिकल/इंजीनियरिंग की अखिल भारतीय परीक्षाएं देने में कोई परेशानी तो नहीं होगी?
-किसी विद्यार्थी ने दसवीं के बाद स्कूल बदला तो विषय मिलने में दिक्कत तो नहीं होगी?
-विद्यार्थियों को एक विषय या सभी विषयों में मिलेगा परीक्षा देकर बेहतर परफॉरमेंस का विकल्प?
-प्रमोशन फार्मूल से किस तरह चुनेंगे विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में विषय?
-स्कूल प्रमोशन फार्मूल को आधार बनाएंगे या थोपेंगे मनमाने विषय?
-वार्षिक परीक्षाएं नहीं होने पर कैसे होगा ओवर ऑल परफॉरमेंस मूल्यांकन?
-स्कूल की मनमानी को रोकने के लिए सीबीएसई के क्या रहेंगे निर्देश?
अभी यूं दिए जाते हैं विषय
विद्यार्थियों को विषय आवंटन स्कूल स्तर पर किया जाता है। ज्यादातर स्कूल में 90 से 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को विज्ञान विषय आवंटित किया जाता है। 60 से 80 प्रतिशत तक कॉमर्स अथवा कला संकाय के विषय आवंटित होते हैं। कई स्कूल विद्यार्थियों के प्रथम, द्वितीय परीक्षा और अद्र्ध वार्षिक परीक्षा के अंकों का औसत भी निकालते हैं। बाद में बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम से उसकी गणना कर विषय आवंटन किया जाता है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज से सवाल-जवाब
पत्रिका-दसवीं की परीक्षाएं रद्द् हो गई हैं, प्रमोशन फार्मूला क्या होगा?
भारद्वाज-बोर्ड एक्सरसाइज में जुट गया है। इसके लिए वृहद स्तर पर चर्चा हो रही है।
पत्रिका-दसवीं के बाद विद्यार्थी ग्यारहवीं में विषय किस आधार पर चुनेंगे?
भारद्वाज-हम जो भी प्रमोशन फार्मूला बनाएंगे, वही विषय चयन का आधार बनेगा।
पत्रिका-बोर्ड की वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद भी अक्सर स्कूल विषय आवंटन में मनमानी करते हैं। इस बार परीक्षाएं नहीं होंगी, स्कूल की मनमानी कैसे रुकेगी?
भारद्वाज-पहले प्रमोशन फार्मूला बनाना ज्यादा जरूरी है। इसके अनुसार दसवीं का परिणाम जारी होगा। वही विषय आवंटन का आधार भी बनेगा।
पत्रिका-परिजनों/विद्यार्थियों में विषय आवंटन को लेकर चिंताएं उभरने लगी हैं। कहीं विद्यार्थियों के कॅरियर पर फर्क तो नहीं पड़ेगा।
भारद्वाज-सीबीएसई विद्यार्थियों के हित को सर्वोपरी रखता आया है। जो भी फार्मूला बनेगा वह विद्यार्थियों के कॅरियर और भविष्य से जुड़ा होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.