script

CBSE: ले सकेंगे जंची हुई कॉपी, ऑनलाइन आवेदन 20 मई से

locationअजमेरPublished: May 07, 2019 05:33:59 am

Submitted by:

raktim tiwari

जंची की उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी।

evalaution process

evalaution process

अजमेर.

सीबीएसई के बारहवीं के विद्यार्थियों का अंक गणना के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसके आवेदन 8 मई तक किए जा सकते थे। इसके बाद पुनर्मूल्यांकन के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति के आवेदन प्रारंभ होंगे।
सीबीएसई ने बारहवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा दी है। अंकों की गणना के लिए बारहवीं के विद्यार्थी 500 रुपए प्रति विषय फीस निर्धारित थी। इसके ऑनलाइन आवेदन 8 मई तक आवेदन करने थे। विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।
अब जंची हुई उत्तर कॉपी के आवेदन
अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जंची की उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी। आवेदन 20 से 21 मई तक किए जा सकेंगे। इसी तरह अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। आवेदन 24 और 25 मई को किए जा सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपए शुल्क देना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो