scriptCBSE EXAM 2021: 1 दिसंबर से शुरू होंगे प्रथम टर्म टेस्ट | CBSE EXAM 2021: First terminal test start from 1st December | Patrika News

CBSE EXAM 2021: 1 दिसंबर से शुरू होंगे प्रथम टर्म टेस्ट

locationअजमेरPublished: Oct 19, 2021 07:02:49 pm

Submitted by:

raktim tiwari

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं होंगी इस बार दो मर्तबा। प्रथम टेस्ट का टाइम टेबल जारी।

cbse first term exam 2021

cbse first term exam 2021

अजमेर. सत्र 2021-22 के दसवीं-बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रथम टर्म परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी। सीबीएसई टाइम टेबल जारी कर चुका है। बोर्ड सर्दियों के कारण ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला ले चुका है।
दसवीं और बारहवीं की टर्म प्रथम परीक्षा दिसंबर और टर्म द्वितीय परीक्षा मार्च-अप्रेल में होंगी। दोनों टर्म के अनुसार बोर्ड विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी अलग-अलग कराएगा। प्रथम टर्म परीक्षा का टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड हो गया है।
यूं होगी मार्र्किंग स्कीम
बारहवीं में 30 अंक की प्रायोगिक परीक्षा और 70 अंक थ्योरी के होते हैं। अब टर्म 1 और टर्म 2 के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा के 15-15 अंक की होगी। इंटरनल असेसमेंट अंक के 20-20 अंकों को भी 10-10 अंकों में विभक्त किया गया है।
दोनों टर्म परीक्षा के अनुसार रिजल्ट
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार दसवीं-बारहवीं कक्षा की दोनों टर्म परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। इसमें प्रायोगिक परीक्षाएं भी शामिल होंगी। बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम बनाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो