scriptसीबीएसई: स्टूडेंट्स के जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना फिर लगेगी लेट फीस | CBSE: registration for 9th-11th class till 22 october | Patrika News

सीबीएसई: स्टूडेंट्स के जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना फिर लगेगी लेट फीस

locationअजमेरPublished: Oct 14, 2018 06:12:49 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajsthan-news

cbse registration process

cbse registration process

अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के पंजीयन जारी हैं। पंजीकृत विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का नवीं में पंजीयन किया जाता है। इसके तहत नाम, माता-पिता, जन्म तिथि, स्कूल, विषय और अन्य सूचनाएं शामिल होती हैं। वर्ष 2020 में दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इस बार नवीं कक्षा में अध्ययरत हैं।
इन विद्यार्थियों के पंजीयन जारी हैं। इनमें अजमेर सहित नई दिल्ली, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पंचकुला, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, गुवाहाटी रीजन के विद्यार्थी शामिल होंगे। स्कूल प्रति छात्र 150 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 22 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद तिथिवार विलम्ब शुल्क लगने प्रारंभ होंगे
आधार नम्बर नहीं हों तो यह दस्तावेज
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों के आधार नम्बर देने होंगे। आधार कार्ड नहीं होने पर पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नम्बर, बैंक एकाउन्ट नम्बर या अन्य कोई वैध परिचय पत्र के नम्बर दिए जा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो