scriptCbse Result: सीबीएसई ने नहीं जारी किए कैटेगेरी रिजल्ट, ये रही वजह | Cbse Result: Students Category result not declare this year | Patrika News

Cbse Result: सीबीएसई ने नहीं जारी किए कैटेगेरी रिजल्ट, ये रही वजह

locationअजमेरPublished: Jul 14, 2020 07:15:07 am

Submitted by:

raktim tiwari

आंतरिक मूल्यांकन से नतीजे तैयार होने के कारण इस बार कैटेगेरी रिजल्ट नहीं दिए गए हैं।

cbse result 2020

cbse result 2020

अजमेर.

सीबीएसई ने इस बार विद्यार्थियों के श्रेणीवार परिणाम जारी नहीं किए हैं। जबकि बोर्ड पांच साल तक कला, वाणिज्य और विज्ञान के नतीजों में सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के परिणाम जारी करता था। कोरोना संक्रमण और आंतरिक मूल्यांकन से नतीजे तैयार होने के कारण इस बार कैटेगेरी रिजल्ट नहीं दिए गए हैं।
यह थे पिछले साल का श्रेणीवार परिणाम
बारहवीं के परिणाम में पिछले साल सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के तहत छात्राओं का परिणाम 91.20 (2018 में 91.70) प्रतिशत और छात्रों का 84.40 (2018 में 85.50) प्रतिशत रहा था। छात्रों के परिणाम में 1.10 प्रतिशत और छात्राओं के परिणाम 0.50 प्रतिशत की कमी हुई थी। अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों का कुल परिणाम 81.30 (2018 में 83.40) प्रतिशत रहा था। छात्रों का परिणाम 79.40 (2018 में 81.70) और छात्राओं का 84.20( 2018 में 86.20) प्रतिशत रहा था।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का परिणाम 76.80 (2018 में 79.20) प्रतिशत रहा। इस वर्ग में छात्राओं का परिणाम. 78.70 (2018 में 81.10) प्रतिशत और छात्रों का 75.40 (2018 में 77.90) प्रतिशत रहा। अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का कुल परिणाम 81.60 (2018 में 83.70) प्रतिशत रहा था।

इन विषयों में मिले शत-प्रतिशत अंक
अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंश्योरेंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,मार्केटिंग, केपिटल मार्केट, कॉस्ट एकाउन्टिंग, इंटीग्रेटेड ट्रांजिक्शन ऑपरेशन, इवोल्यूशन एन्ड फॉर्म मार्केटिंग मैनेजमेंट, फूड सर्विसेज, ह्मूमन राइट्स, डाटा बेस मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग उर्दू, हिन्दी म्यूजिक, इंग्लिश, फिजिकल एज्यूकेशन, ग्राफिक्स, ग्राफिक्स, फॉरेन स्टडीज, कत्थक नृत्य, एग्रीकल्चर, हेरीटेज क्राफ्ट, मास मीडिया, नॉलेज ट्रेड एन्ड प्रेक्टिस, एनसीसी, उर्दू कोर, संस्कृत कोर, पंजाबी, गुजराती, फे्रंच और अन्य

विद्यार्थी करा सकेंगे अंक गणना और पुनर्मूल्यांकन

अजमेर. सीबीएसई के बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना, पुनर्मूल्यांकन के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। बोर्ड इन सुविधाओं के लिए जल्द कार्यक्रम जारी करेगा।
सीबीएसई प्रतिवर्ष बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। अंकों की गणना के लिए बारहवीं के विद्यार्थी 500 रुपए प्रति विषय फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जंची की उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी।
इसी तरह अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपए शुल्क देना होगा। फीस नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो