scriptदसवीं का परिणाम तैयार, कभी भी हो सकता है जारी | cbse result update, live update | Patrika News

दसवीं का परिणाम तैयार, कभी भी हो सकता है जारी

locationअजमेरPublished: May 02, 2019 05:50:47 pm

Submitted by:

Amit

28 दिन में जारी कर दिया परिणाम

अजमेर.

सीबीएसई की ओर से 12वीं कक्षा के परिणाम के परिणाम को जारी करने के बाद अभिभावकों को अब 10वीं के परिणाम का इंतजार है। सीबीएसई की ओर से दसवीं का परिणाम भी तैयार हो गया है। बोर्ड अजमेर सहित सभी रीजन का परिणाम कभी जारी कर सकता है। संभवत: चार-पांच दिन में परिणाम जारी हो सकता है।
बोर्ड ने इस साल सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराई हैं। इस बार दसवीं में करीब 1 लाख 90 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। मालूम हो कि वर्ष 2009-10 से 2016-17 तक सतत एवं समग्र मूल्यांकन के तहत स्कूल और बोर्ड आधारित परीक्षाएं कराई गई थी। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने गुरुवार को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया था। हालांकि सीबीएसई की ओर से परिणाम 10 मई को जारी होने की संभावना थी। लेकिन परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करके विद्यार्थियों और अभिभावकों को चौंका दिया। लोकसभा चुनावों के चलते सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होकर 4 अप्रेल को समाप्त हुई थी। बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में 28 दिन में परिणाम जारी कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो