अजमेर

CBSE Term-2 Exam: दसवीं की द्वितीय टर्म परीक्षाएं हुई खत्म

बोर्ड की बारहवीं कक्षा की द्वितीय टर्म परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी।

अजमेरMay 24, 2022 / 05:17 pm

raktim tiwari

cbse term-2 exam

सीबीएसई की दसवीं की द्वितीय टर्म परीक्षाएं मंगलवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय का पेपर हुआ। बारहवीं कक्षा के पेपर 15 जून को पूरे होंगे।
बारहवीं और दसवीं की द्वितीय टर्म परीक्षाएं 26 अप्रेल से प्रारंभ हुई थी। दसवीं का मंगलवार को सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक अंतिम पेपर हुआ। देश-विदेश में दसवीं की परीक्षाओं में कुल 21 लाख 16 हजार 209 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 8 लाख 94 हजार 993 छात्राएं तथा 12 लाख 21 हजार 195 छात्र शामिल हैं।
बारहवीं के पेपर जारी

बोर्ड की बारहवीं कक्षा की द्वितीय टर्म परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी। देश-विदेश में बारहवीं कक्षा में 14 लाख 54 हजार 370 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
Read More: फोटो-समर स्कूल में बढ़े कदम, दिखा लोगों में सीखने का जज्बाअजमेर. शहरवासियों की कुछ सीखकर हुनरमंद बनने की चाहत नजर आई। भरपूर उत्साह और उल्लास के साथ प्रतिभागियों ने राजस्थान पत्रिका और पत्रिका इन एज्यूकेशन के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन बालुपुरा में समर कैंप-2022 में भागीदारी निभाई। पहले दिन से नौजवानों, बच्चों, महिलाओं और अभिभावकों के कदम कैंप की तरफ बढ़े। पसंदीदा कोर्स में प्रवेश लिया तो उनकी खुशियां दोगुनी हो गई।
सुबह बच्चे, नौजवान, महिलाएं और शहरवासी पुलिस लाइन बालुपुरा स्कूल पहुंचना शुरू हो गए। पत्रिका इन एज्यूकेशन समर कैंप-2022 का मानो उन्हें इंतजार था। महिलाओं-युवतियों ने कुकिंग, मेहन्दी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम, हेयर एंड ब्यूटी, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, फैशन डिजाइन जज्बा दिखाया। बच्चों-युवाओं की रेकिंग मेडिटेशन, म्यूजिक क्लासेज, योगा, जुम्बा, स्पोकन इंग्लिश क्लास में मौजूदगी रही।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xr7uy
इसी तरह कत्थक नृत्य, पत्रकारिता, फोटोग्राफी, एंकरिंग, सेल्फ डिफेंस, मेडिटेशन, मॉडलिंग, जर्मन लैंग्वेज, एबेकस, पर्सनेलिटी डवलपमेंट क्लास भी नौजवानों और बच्चों की चहल-पहल से आबाद हो गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.