scriptशिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव, गर्भवती की हुई गोद भराई | Celebrated daughter's birth anniversary in the camp | Patrika News

शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव, गर्भवती की हुई गोद भराई

locationअजमेरPublished: Nov 28, 2021 01:20:01 am

Submitted by:

Dilip

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित किए जा रहे बेटी जन्मोत्सव की श्रंखला में प्रशासन गांवों के संग शिविर लुहारी में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया।

शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव, गर्भवती की हुई गोद भराई

शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव, गर्भवती की हुई गोद भराई

धौलपुर. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित किए जा रहे बेटी जन्मोत्सव की श्रंखला में प्रशासन गांवों के संग शिविर लुहारी में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज व तहसीलदार भगवत शरण त्यागी ने बिटिया वैष्णवी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केक कटवाया। पोषण अभियान के तहत शिविर में 4 बच्चों गुंजन, चेष्टा, प्रशांत व गायत्री का अन्नप्राशन संस्कार तथा एक महिला सीमा की गोदभराई की गई। उपखण्ड अधिकारी भारद्वाज ने कहा कि अन्नप्राशन संस्कार के माध्यम से सरकार यह संदेश दे रही है कि बच्चों को प्रथम बार अन्नग्रहण 6 माह की आयु पूर्ण होने पर ही कराया जाना चाहिए। 6 माह तक मां का दूध सम्पूर्ण विकास के लिए पर्याप्त है। बेटी जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रम बेटियों की बेहतर परवरिश तथा आगे बढऩे के लिए अभिप्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर सीडीपीओ भूपेश गर्ग ने विभाग की सेवाओं, पोषण अभियान, मातृ वन्दन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच सतीश त्यागी, नायब तहसीलदार चरण सिंह, महिला बाल विकास विभाग के सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य, राजकुमार शर्मा, महिला पर्यवेक्षक इंदु सक्सेना, लुहारी ग्राम पंचायत की सभी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो