scriptCensus: पेड़ों में छिपकर बैठे वनकर्मी, वन्य जीवों पर रखेंगे 24 घंटे नजर | Census: Annual forest census start in Ajmer division | Patrika News

Census: पेड़ों में छिपकर बैठे वनकर्मी, वन्य जीवों पर रखेंगे 24 घंटे नजर

locationअजमेरPublished: May 16, 2022 08:25:28 am

Submitted by:

raktim tiwari

वनकर्मियों ने वाटर हॉल पर चिन्हित स्थानों के निकट मचान बनाकर और पहाड़ी इलाकों में मोर्चा संभाला।

wild animal census in ajmer forest area

wild animal census in ajmer forest area

वैशाख पूर्णिमा यानि सोमवार सुबह 8 बजे वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी वन्य जीवों की गणना में जुट गए। वनकर्मियों ने 84 वाटर हॉल पर चिन्हित स्थानों के निकट मचान बनाकर और पहाड़ी इलाकों में मोर्चा संभाला। छोटे और बड़े वन्य जीवों को पहचानकर उनकी गणना की जा रही है। गणना मंगलवार सुबह 8 बजे पूरी होगी। कार्मिक एक-दो दिन में विभाग को अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे। उप मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री सहित रेंजर, फॉरेस्ट के साथ वन्य जीव प्रेमियों और कार्मिकों ने मोर्चा संभाला।
यहां हो रही है गणना

अजयपाल बाबा मंदिर, गौरी कुंड, चौरसियावास तालाब, आनासागर, फायसागर, चश्मा ए नूर, नरवर, मदार, हाथीखेड़ा, नसीराबाद और अन्य इलाकों में जलाशयों के निकट वन कर्मियों ने मोर्चा संभाला। इसी तरह किशनगढ़ में गूंदोलाव झील, ब्यावर में सेलीबेरी, माना घाटी, पुष्कर में गौमुख पहाड़, बैजनाथ मंदिर, नसीराबाद में सिंगावल माताजी का स्थान, माखुपुरा नर्सरी के निकट, कोटाज वन खंड, सरवाड़ में अरवड़, अरनिया-जालिया के बीच, नारायणसिंह का कुआं, सावर-कोटा मार्ग और अन्य वाटर हॉल
Read More: सड़क पर खड़े ट्रोले में जा घुसी प्राइवेट बस, दो की मौत

अजमेर. अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारेली जैन मंदिर के निकट रविवार तड़के 3.15 बजे प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्रोले में जा घुसी। हादसे में बस चालक सहित एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 13 अन्य घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्राइवेट बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी। सड़क किनारे एक ट्रोला खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस पीछे से ट्रोले में जा घुसी। तेज धमाका होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई ट्रक और निजी वाहन चालक मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस सहित हाइवे गश्ती दल की टीम भी पहुंच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो