scriptCBSE RESULT 2019 :बराबरी पर रहे केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालय | Central and Jawahar Navodaya Vidyalay Are equal in 12th cbse result | Patrika News

CBSE RESULT 2019 :बराबरी पर रहे केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालय

locationअजमेरPublished: May 02, 2019 06:04:07 pm

Submitted by:

Preeti

सीबीएसई बारहवीं के नतीजे में विद्यालयों के परिणाम में भी कड़ी टक्कर हुई है। हमेशा अव्वल रहने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय से केंद्रीय विद्यालयों ने जमकर मुकाबला किया।

Central and Jawahar Navodaya Vidyalay Are equal in 12th cbse result

CBSE RESULT 2018 : सूरत के ज्यादातर स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत

सीबीएसई बारहवीं के नतीजे

अजमेर. सीबीएसई बारहवीं के नतीजे में विद्यालयों के परिणाम में भी कड़ी टक्कर हुई है। हमेशा अव्वल रहने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय से केंद्रीय विद्यालयों ने जमकर मुकाबला किया। अजमेर रीजन में जवाहर नवोदय और केंद्रीय विद्यालय बराबरी पर रहे हैं। इनके मुकाबले निजी और सरकारी स्कूल ज्यादा कामयाबी नहीं पा सके।

15 साल से जवाहर नवोदय विद्यालय अजमेर रीजन में लगातार पहला स्थान बरकरार रखे हुए थे। इस बार नवोदय विद्यालय का परिणाम 97.40 प्रतिशत (गत वर्ष 97.80) रहा। इस बार इनका परिणाम बीते साल की तुलना में 0.40 प्रतिशत कम हो गया है। बारहवीं के परिणाम में 97.40 प्रतिशत के साथ केंद्रीय विद्यालय भी प्रथम स्थान पर काबिज हुए हैं। पिछले साल इनका परिणाम 96 प्रतिशत ही रहा था। निजी स्कूल 84.40 प्रतिशत (गत वर्ष 85.70) के साथ तृतीय पायदान पर रहे हैं। इनके परिणाम में 1.70 प्रतिशत की गिरावट आई है। सरकारी स्कूल 80.60 (गत वर्ष 85.80) प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर लुढक़ गए हैं। जबकि यह पिछले साल तीसरे स्थान पर थे। सरकारी स्कूल के परिणाम में 5.20 प्रतिशत की गिरावट आ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो