scriptcbse 10th result : केंद्रीय विद्यालय टॉप, सरकारी स्कूल सबसे फिसड्डी | Central school top, government school most lousy | Patrika News

cbse 10th result : केंद्रीय विद्यालय टॉप, सरकारी स्कूल सबसे फिसड्डी

locationअजमेरPublished: May 06, 2019 05:27:14 pm

Submitted by:

Preeti

बारहवीं की तरह सीबीएसई की दसवीं के नतीजों में इस बाद अजमेर रीजन में केंद्रीय विद्यालय विद्यालय टॉप पर रहे हैं। जबकि सरकारी स्कूल परिणाम के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं।

Central school top, government school most lousy

cbse 10th result : केंद्रीय विद्यालय टॉप, सरकारी स्कूल सबसे फिसड्डी

अजमेर. बारहवीं की तरह सीबीएसई की दसवीं के नतीजों में इस बाद अजमेर रीजन में केंद्रीय विद्यालय विद्यालय टॉप पर रहे हैं। जबकि सरकारी स्कूल परिणाम के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं।
अजमेर रीजन में केंद्रीय विद्यालयों का परिणाम 99.37 प्रतिशत (पिछले साल 95.49) के साथ सर्वोच्च रहे हैं। केंद्रीय विद्यालयों ने कई वर्षों से लगातार पायदान पर रहने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय को इस बार दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। इनमें छात्रों का परिणाम 99.24 और छात्राओं का प्िरणाम 99.53 प्रतिशत रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम 98.72 प्रतिशत (पिछले साल 97.42) रहा है। इनमें छात्रों का परिणाम 98.82 और छात्राओं का परिणाम 98.55 प्रतिशत रहा है। पिछले साल के मुकाबले केंद्रीय विद्यालय के परिणाम में 3.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी और जवाहर नवोदय विद्यालय के परिणाम में 1.30 प्रतिशत की कमी आई है।
निजी स्कूल 94.95 (पिछले साल 90.36) प्रतिशत परिणाम के साथ तीसरे पायदान पर रहे हैं। इनमें छात्राओं का परिणाम 96.99 और छात्रों का परिणाम 93.61 प्रतिशत रहा है। सरकारी स्कूल 93.37 प्रतिशत (पिछले साल 91.61) के साथ चौथे पायदान पर लुढक़ गए हैं। सरकारी स्कूल में छात्राओं का परिणाम 92.93 और छात्रों का परिणाम 94.68 प्रतिशत रहा है। मालूम हो कि पिछले साल सरकारी स्कूल तीसरे और निजी स्कूल चौथे स्थान पर थे। देश के सभी रीजन में दसवीं में 8 हजार से ज्यादा स्कूल पंजीकृत हैं। इनमें से अजमेर रीजन में दो हजार से ज्यादा स्कूल शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो